Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं.देश में 5 चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और आज छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है.इस बीच पीएम मोदी आज बिहार के बक्सर पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.पीएम मोदी ने अपने भाषण में राहुल गांधी,अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.पीएम मोदी ने कहा कि,5वें चरण का चुनाव हो चुका है, छठे चरण का चुनाव चल रहा है.इससे यो रिपोर्ट आ रही है कि….सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है,बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत और अमानत का काम देखेंगे,कांग्रेस के शहजादे ने भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी है और एक यूपी के शहजादे भी हैं, उन्हें तो शायद सदमा लग गया होगा।
Read more : “कांग्रेस-आरजेडी और इंडी गठबंधन को देश बार-बार नकार चुका है-काराकाट में बोले PM मोदी
अखिलेश यादव पर PM मोदी ने कसा तंज
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ऊपर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,यूपी के शहजादे कल कह रहे थे…..बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है…ये भी कहा कि,यूपी में सभी 80 सीटें इंडी गठबंधन जीत रहा है…उनकी पार्टी के जो लोग ये सुन रहे थे वो भी हंस रहे थे…पीएम ने कहा,ये बार-बार साइकिल पंचर होने का सदमा है या कांग्रेस वाले शहजादे की संगत का असर है।
Read more : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 1 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान,देखें यहां..
इंडी गठबंधन पर पीएम का पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा,इंडी वाले कहते हैं उन्हें वोट चाहिए, वो सीएए को रद्द करना चाहते हैं…वे घुसपैठिए को फ्री एंट्री कराना चाहते हैं, कश्मीर में 370 वापस लाना चाहते हैं…सीमाओं पर इन्हें बिहार के बेटों का खून बहाना है,ये अपने वोट बैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं…इन्हें आपकी संपत्तियों की एक्सरे जांच करवानी है.पीएम ने कहा,कांग्रेस कहती है कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुस्लिमों का है ये आपकी संपत्ति मुस्लिमों को देना चाहते हैं।
Read more : पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट Ghazipur में 1 जून को वोटिंग,PM मोदी आज करेंगे जनसभा को संबोधित
PM मोदी का 9वीं बार बिहार का दौरा
आपको यहां बता दें कि,जब से चुनावी तारीखों की घोषणा हुई है तभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग राज्यों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं.पीएम मोदी का लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद ये 9वां बिहार दौरा है.इससे पहले वो जमुई, नवादा, गया, पूर्णिया, अररिया, मुंगेर, दरभंगा, हाजीपुर, वैशाली, सारण, महाराजगंज और पूर्वी चंपारण में रैलियां कर चुके हैं.पीएम ने पटना में रोड शो भी किया था.बिहार की पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर समेत 8 लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है।
Read more : प्रियंका चोपड़ा के फैंस में दिखी नाराजगी,विदेशी होस्ट के मजाक पर जमकर निकाली अपनी भड़ास
“बिहार ने सालों तक जंगलराज का आतंक देखा”
पीएम मोदी ने कहा, बिहार ने बहुत सालों तक जंगलराज का आंतक देखा…इन लोगों ने बिहार की पीढ़ियां बर्बाद कर दी,कब किसके बच्चे का अपहण हो जाए, फिरौती के लिए फोन आ जाए कब आरजेडी के गुंडे व्यापारियों से फिरौती की मांग कर लें, इस खौफ में कितनी पीढ़ियां गुजर गई…कितने लोग बिहार छोड़कर पलायन कर गए,यहां उद्योग बंद हो गए, रोजगार नहीं बचा वही लोग फिर से वोट मांगने की बेशर्मी दिखा रहे हैं।