झाँसी संवाददाता- भारत नामदेव
झाँसी के मोठ थाना क्षेत्र में फास्ट फूड की दुकान पर नाश्ते के बाद दुकान संचालक को अपने रुपए मांगना भारी पड़ गया, दबंग ने आव देखा ना ताव, दुकान संचालक को दौड़ा-दौड़ा कर बीच रोड पर जमकर पीटा,
पूरी घटना वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पीड़ित ने मोठ कोतवाली पुलिस से मामले की लिखित शिकायत करते हुए दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
दुकान संचालक ने पैसे मांगे तो दबंग दबंगई दिखाने लगे…
पूरा मामला झाँसी के थाना व कस्बा मोठ का है, जहाँ कस्बा मोठ के तहसील पुरा निवासी भाजपा कार्यकर्ता करन सिंह ने मोठ कोतवाली में लिखित शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी दुकान बिरयानी रेस्टोरेंट कस्बा मोठ के इंदिरा चौराहे पर मौजूद है, जहां रेस्टोरेंट पर संचालक के तौर पर दाताराम निवासी सीतापुर काम करता है, इसी दौरान दुकान पर दो युवक आए और बेजरोल का आर्डर दिया, खाने के बाद चल दिए, जब दुकान संचालक ने पैसे मांगे तो दबंग दबंगई दिखाते हुए बोला मेरे खाने का पैसा नहीं लगता है और पैसे मांगने पर उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे।
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इस पूरे मारपीट के मामले में दाताराम को गंभीर चोटें आई हैं पीड़ित का आरोप है कि संचालक को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की है, पीङित दुकान मालिक ने मोठ कोतवाली में लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
Read more: चिकित्सालय में विशेष संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान…
वीडियो वायरल होने पर कानून व्यवस्था की खुली पोल…
भले ही योगी सरकार कानून-व्यवस्था का दावा ठोक रही हो लेकिन तांडव का वीडियो वायरल होने के बाद अब योगी की झाँसी पुलिस की पोल खुल गई है। थाने से कुछ ही दूरी पर दुकान संचालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाता है, लोगों का हुजूम वहां लग जाता है लेकिन गश्त कर रही पुलिस कहीं नजर नहीं आती, घटनाक्रम के बीत जाने के बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंची जिसके बाद पीड़ित अपनी फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचा,
अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है, कि सरेराह कोई भी किसी के भी साथ किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है। पुलिस का भय दबंगों माफियाओं में नहीं दिखाई दे रहा है, वह जब चाहे, जहां चाहे किसी के भी साथ मारपीट कर सकते हैं, हालाकी दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्यवाही की बात कह रही है।