IND vs Eng Seminfinal: सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर 8 मुकाबले के आखिरी मैच में भारत की क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.नॉकआउट स्टेज में भारतीय टीम का अगला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैण्ड के साथ होगा.टीम इंडिया ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 24 रनों से शिकस्त दी है और ऐतिहासिक हैट्रिक दर्ज की है.टीम इंडिया ने वर्ल्ड के इस बार के अब तक सभी मुकाबले जीते हैं.
लीग स्टेज में 4 मैचों में से 3 मैच जीते और एक मुकाबला कनाडा के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया था.सुपर 8 मुकाबलों में भारत ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली है.अब आगे नॉकआउट मुकाबले में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा।
Read More: Monsoon की एंट्री,जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल..
इंग्लैंड को सता रहा ये डर
भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश करके इंग्लैंड (England) के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. आईसीसी के नियमों के अनुसार,अगर भारत सेमीफाइनल में पहुँचता है तो वो सेमीफाइनल 2 गुयाना में 27 जून को खेलने के लिए तैयार होगा.इस दिन गुयाना में तेज बारिश की सम्भावना जताई गई है चिंता वाली बात ये है कि, इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है.अगर बारिश के कारण मैच खेलने में अड़चन आती है तो सुपर 8 में शीर्ष स्थान पर रही भारत को फाइनल का टिकट मिल जाएगा.इस स्थिति में बिना मैच खेले ही इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
27 जून को कैसा होगा गुयाना में मौसम
Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार 27 जून को गुयाना में बारिश होने की संभावना 88 प्रतिशत बताई जा रही है.इंडिया और इंग्लैंड (England) के बीच ये सेमीफाइनल मुकाबला स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा.गुयाना में 27 जून को सुबह बारिश होने के 69 प्रतिशत चांसेस है।
Read More: NEET परीक्षा में धांधली के खिलाफ समाजवादी छात्र सभा का जोरदार प्रदर्शन
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल के नियम
मिली जानकरी के मुताबिक, 27 जून को आयोजित होने वाले इंडिया बनाम इंग्लैंड (England) के दूसरे सेमीफाइनल के लिए अतिरिक्त 250 मिनट उपलब्ध होंगे.इन 250 मिनटों के अंतर्गत अगर मैच अधूरा रह जाता है तो भारत को फाइनल में जाने का मौका मिलेगा और इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है।