Chhattisgarh Crime News:Chhattisgarh के रायपुर से एक दंग कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आरक्षक रोहित सलामे ने मंत्री दयाल दास बघेल के स्टेशन रोड के बंगला के गार्ड रूम में सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। ये मामला रायपुर के गंज थाना क्षेत्र का है।इस घटना के बाद एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल जिसका नाम सलामे था, वो बालोद जिला का रहने वाला था। वो 25 दिनों की छुट्टी के बाद अपने घर से वापस लौटा था। वहीं ये घटना देर रात 2 बजे हुई । उन्होनें आगे बताया कि -” सीएएफ की पहली बटालियन की ‘ई’ कंपनी के कांस्टेबल रोहित सलामे ने रात दो बजे बंगले के गार्ड रूम में अपनी ड्यूटी पूरी की और करीब दो बजकर 10 मिनट पर एक्सकैलिबर राइफल से खुद को गोली मार ली।”
Readmore : दक्षिण के राज्यों में कुनबा बढ़ाने में जुटी BJP,TDP प्रमुख की गृह मंत्री से मुलाकात के बाद चर्चा तेज
25 दिन के अवकाश से लौटकर ड्यूटी जॉइन किया था
वहीं घटना का सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी ने मौके पर पहुंचे और बताया कि-उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, सलामे, जो बालोद जिले का रहने वाला है वो 25 दिनों की छुट्टी पर रहने के बाद एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटा था। इसी के साथ उन्होनें बताया कि- मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।इस घटना से ठीक पहले आरक्षक रोहित अपनी ड्यूटी खत्म कर रेस्ट करने गार्ड रूम आया था। उसने रात को 2 बजे ब्रश भी किया और इसके बाद आत्मघाती कदम उठा लिया।