Heatwave Alert:देश भर में इस समय पड़ रही भीषण गर्मी से लोग खासा परेशान हैं.तपती गर्मी और तेज धूप इन दिनों लोगों को अपनी चपेट में लेकर बीमार कर रही है जिसके कारण लोग घरों में ही कैद हैं और बहुत जरुरी काम से ही निकल पा रहे हैं.सड़कों पर जो भी निकल रहा है उन्हें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।इस बीच उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भी गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर है और यहां डायरिया के प्रकोप के कारण जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी है.मंगलवार को तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बुरी तरह से प्रभावित किया है जहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.ऐसा भी देखा गया की,जिला अस्पताल में मंगलवार को रजिस्ट्रेशन कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगी थी.लगभग 1600 मरीज इलाज करवाने के लिए अस्पताल पहुँचे थे।
Read More:यमुनोत्री धाम मार्ग के लिए धारा 144 लागू,भारी भीड़ को लेकर प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी
आसमान से बरसती आग से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.तेज धूप और भीषण गर्मी लोगों को इस कदर परेशान कर रही है कि,लोग उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.डायरिया के प्रकोप से जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी हुई है.मंगलवार को भी तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को झकझोर दिया.इस दौरान यहां दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Read More:‘5 चरणों के चुनाव ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी ‘बस्ती में PM मोदी ने भरी हुंकार
अस्पतालों में बीमार होने वालों की लंबी कतार
यूपी के रायबरेली में जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कक्ष के बाहर मंगलवार को मरीजों की लंबी कतारें देखी गईं.जहां लगभग 1600 मरीज इलाज के लिए पहुंचे.इनमें अधिकतर मरीज पेट दर्द, उल्टी-दस्त, बुखार और एलर्जी की समस्या से पीड़ित थे इनमें बच्चों की संख्या भी काफी ज्यादा थी.बच्चा वार्ड जो 40 बेड का था वो पूरी तरह से भरा हुआ नजर आया.डायरिया के कारण भर्ती बच्चों में 6 वर्षीय आर्यन, 4 साल की रोशिनी, 3 साल के गोपाल और 4 साल की दिव्यांशा समेत करीब 35 बच्चे शामिल हैं।
Read More:LS चुनाव 2024 में किसको मिलेगी जीत? राजनीतिक रणनीतिकार PK ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
डायरिया से बीमार मरीजों की बढ़ी संख्या
आपको बता दें कि,गर्मी के प्रकोप से बीमार पड़ने वालों की भारी संख्या होने के कारण जिला अस्पताल में अन्य वार्ड भी पूरी तरह से भरा नजर आया.उल्टी-दस्त के कारण दीपक कुमार, सुखदेई, निर्मला देवी, आंचल और अनामिका को भर्ती किया गया. वार्ड नंबर तीन में भी छह मरीज भर्ती थे.डायरिया के बढ़ते मामलों से लोग काफी परेशान हैं।
Read More:ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर,1 June से सरकार करने जा रही बड़े बदलाव
वार्ड में कूलर की सुविधा भी नहीं
भीषण गर्मी के मौसम में अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को वार्डों में कूलर की सुविधा तक नहीं मिल रही है.कूलर लगे हुए बरामदे में भी मरीज मजबूरी में जमीन पर ही लेटने को मजबूर हैं.अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने बताया कि,बच्चों को पेट में दर्द व उल्टी होने से सीएचसी से रेफर किया गया है लेकिन यहां वार्ड नंबर 11 में बहुत गर्मी है.पंखा भी रेंग रहा है और कूलर भी नहीं लगा है।मरीजों के साथ पहुंचे उनके परिजनों ने बताया कि,अस्पताल के वार्ड नंबर 9 में भी इतनी गर्मी है कि बैठना मुश्किल है और मजबूरी में मरीज को बाहर बैठाना पड़ रहा है।
गर्मी के प्रकोप से कैसे बचे?
चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक गर्मी से बचने के लिए लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है.अगर किसी को बाहर जाना हो तो उन्हें फुल आस्तीन वाले कपड़े पहनने चाहिए साथ ही चेहरे को ढककर बाहर निकलने का अनुरोध किया गया है.शरीर में पानी की कमी होने से बचाव के लिए सुझाव दिया है और अधिक से अधिक नींबू पानी पीने की सलाह दी है।बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चों को धूप से बचाव करने के लिए सुझाव दिया है और उन्हें नमकीन चीजें खिलाने की सलाह दी है.अगर किसी को उल्टी या दस्त की समस्या हो तो उन्हें तुरंत चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी गई है।