शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही तेजी आज (11 दिसंबर) भी जारी है। बाजार में कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70,000 का स्तर पार कर लिया और 70,048.90 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया।
Stock Market Update : सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 70,000 के पार चला गया, बता दे कि बीते हफ्ते से जो तेजी का दौर शुरू हुआ, वो लगातार जारी है। आज सेंसेक्स (Sensex) 69,925.63 के लेवल पर खुला। लेकिन कुछ समय बाद 9:30 बजे यह 200 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 70,000 के आंकड़े के पार पहुंच गया। इसके साथ ही सेंसेक्स (Sensex Today) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स में दिसंबर के महीने में 3 हजार अंकों से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। वहीं निवेशकों को साढ़े 4 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। जानकारों की मानें तो साल खत्म होने से पहले सेंसेक्स 71 हजार अंकों के लेवल को भी पार कर जाएगा।
70 हजारी हो गया बीएसई का Sensex…
सबसे पहले बात करते हैं बीएसई के सेंसेक्स (BSE Sensex) की, तो सोमवार को इसने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और 85.93 अंक या 0.12 फीसदी चढ़कर 69,911.53 के स्तर पर ओपन हुआ। बाजार में कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70000 का स्तर पार कर लिया और 70,048.90 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया। इससे पिछले कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को सेंसेक्स इंडेक्स 69,825.60 के स्तर पर क्लोज हुआ था।
इन कंपनियों में दिखी सबसे तेज हलचल…
निफ्टी की कंपनियों में एसबीआई , ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और कोल इंडिया प्रमुख रूप से लाभ कमान वाले शेयरों में शामिल रहे जबकि मारुति सुजुकी, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज लैब्स और एशियन पेंट्स के नुकसान के साथ कारोबार करते नजर आए।
Read more: डायबिटीज़ से पीड़ित इन लक्षणों को नहीं करें नज़रअंदाज़
टॉप लूजर्स…
अभी 5 सबसे कमजोर शेयरों की बात करें तो सुबह 10:10 बजे एक्सिस बैंक, विप्रो, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और हिन्दुस्तान यूनिलिवर सेंसेक्स पर 5 सबसे कमजोर शेयर नजर आ रहे हैं। ये शेयर 0.30 से 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।