बिहार संवाददाता : वीरेंद्र कुमार
नालंदा: बिहार थाना क्षेत्र के पुलपर कुमार सिनेमा के पीछे कुछ दबंग व्यक्तियों के द्वारा नाले के ऊपर विवाद खड़ा कर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसको लेकर वहां सफाई नहीं होने के कारण वार्ड नंबर 30 के दर्जनों मोहल्लेवासी ने इसकी लिखित शिकायत नगर आयुक्त और महापौर को दिया था, लेकिन करवाई शून्य रहा अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया और समय जस की तस अटका हुआ है।
READ MORE : काली बाबा मंदिर में बदमाशों नें चोरी को दिया अंजाम…
डीएम को दिया लिखित आवेदन
इस समस्या से 10 से 15 मिनट के बारिश से ही पुलपर से लेकर खंदक पर तक नाली का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है और पैदल चलने वाले राहगीर और वाहन चलने वाले का वाहन भी पानी में बंद हो जाता है इतना ही नहीं सभी के घर दुकानों में गंदे पानी का जलजमाव शुरू हो जाता है। जिसे वार्ड नंबर 30 के आक्रोशित मोहल्लेवासियो लोगों ने इसकी लिखित शिकायत नगर निगम नगर आयुक्त और महापौर को भी दिया गया था। लेकिन कुछ भी करवाई ना कर सिर्फ खानापूर्ति किया गया।
अंतः मोहल्लेवासियो ने थक हार कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर इसकी लिखित आवेदन डीएम शशांक शुभंकर को दिया गया तो वही मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन जिला अधिकारी के द्वारा लिया गया है और आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द इस पर करवाई किया जाएगा।
न्यू एरिया राणा विगहा के खलिहान में बोरे में बंद मिला मानव कंकाल…
नालंदा: बिहारशरीफ मुख्यालय के दीपनगर थाना इलाके अंतर्गत न्यू एरिया राणा विगहा के खलिहान में बुधवार को मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मानव कंकाल बोरे के अंदर बंद था।घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब कुत्ते बोरे के अंदर पड़े मानव कंकाल को नोंच रहे थे। तभी पास से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर मानव कंकाल पर पड़ी इसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। बोरे के अंदर से सिर, हाथ और एक पैर का अवशेष मिला है। इसके अलावा गले में एक धागा और नाइटी भी बरामद की गई है।
READ MORE : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को किया खारिज..
जिससे यह प्रतीत हो रहा है की यह मानव कंकाल किसी महिला की है।जहां से मानव कंकाल पाया गया है। वहां आसपास कुछ ही घर बने हुए हैं। वहीं दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि मानव कंकाल के अवशेष को जब्त करते हुए एफएसएल पटना भेजा गया है। इसके अलावा आसपास भी पता लगाया जा रहा है। मानव कंकाल देखने से प्रतीत हो रहा है कि यह काफी पुराना है और इसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लाकर कूड़े के ढेर पर बोरे के अंदर बंद कर रख दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।