उत्तराखंड में बारिश की वजह से बिगडे हालात को देखते हुए प्रशासन ने प्रदेश के कई स्कूलों को बंद किये जाने का आदेश जारी किया गया है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने तीन दिनों तक स्कूलों को बंद किये जाने का फैसला लिया गया है।
देहरादून : बारिश में तबाही की मार झेल रहे उत्तराखंड को फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है। इसके साथ ही उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है । इसके अलावा उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है । इसके साथ ही प्रदेश में बारिश की वजह से बिगडे हालात को देखते हुए प्रशासन ने प्रदेश के कई स्कूलों को बंद किये जाने का आदेश जारी किया गया है।
READ MORE : उत्तराखंड में बारिश से राहत नहीं, 6 जिलों में जारी हुआ yellow alert
इसके साथ ही मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने मौसम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ”बृहस्पतिवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज, चमक के साथ बारिश हो सकती है। बागेश्वर, नैनीताल, और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के साथ बारिश हो सकती है।”
गुरूवार को इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
बीते कई महिनों से प्रदेश में जारी बारिश की वजह जगह – जगह बाढ़ और भूस्खलन से जहां यातायात प्रभावित है , वही बाढ़ की वजह लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है । ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने तीन दिनों तक स्कूलों को बंद किये जाने का आदेश जारी किया है । आपको बता दें कि, उत्तराखंड के नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भारी बारिश को लेकर अर्लट जारी किया गया है । जिसके मद्देनजर प्रशासन इन जिलों के एक से 12वीं तक स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों को तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है ।
READ MORE : अगर अमेरिका में चुनाव जीते , तो फिर दुनिया में बजेगा भारत का डंका
5 अगस्त प्रदेश में जारी किया गया येलो अर्लट
प्रदेशवासियों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है । इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से जारी की गयी चेतावनी के चलते प्रदेश में 5 अगस्त तक के येलो अर्लट जारी किया गया है। लगातार होती बारिश से जनजीवन प्रभावित है, सड़को पर मलबा जमने से 10 स्टेट हाईवे समेत 167 मार्ग बंद है। वही इसकी जानकारी देते हुए उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता दीपक यादव ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ”एक दिन पहले तक 151 सड़कें बंद थीं।कुल मिलाकर प्रदेश की 219 बंद सड़कों में से देर शाम तक 52 को खोल दिया गया था. बंद सड़कों में 75 ग्रामीण और 73 पीएमजीएसवाई शामिल हैं।”