लखनऊ: यूपी में बीजेपी साम,दाम, दंड, भेद एक करके मिशन 80 के लक्ष्य को साकार करने में जुट गई है. जिसके लिए भाजपा ने विपक्षी वोटर्स पर सेंध लगाने के प्लान पर भी काम करना शुरु कर दिया है. जिसकी शुरुआत पसमांदा मुस्लिमों को साधने से शुरु हुई है. दरअसल, बीजेपी 27 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर दिल्ली से पसमांदा स्नेह यात्रा निकालने जा रही है. जो 1 को गाजियाबाद से यूपी मेंएंट्रीकरेगी. और यूपी की 25 लोकसभा सीटों को कवर करेगी.
मिशम 24 को फतह करने के लिए यूपी बीजेपी को नया टारगेट मिला है.संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने नया टारगेट देते हुए जाटव, यादव, व्यापारियों को मनाने की तैयारी में है.दरअसल टारगेट के मुताबिक अपने खराब बूथों को न सिर्फ मजबूत करना है बल्कि नंबर-1 बनाने का लक्ष्य है. वहीं 10 फीसदी बूथों को बी श्रेणी से ए में लाने की लक्ष्य दिया गया है. बता दें भाजपा नेबूथों को A,B,C,D श्रेणी में बांटा है.
Read More: धंस रहे गोवा के कई बीच…क्या है वजह ?
CM से मिले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
बता दें कि राजधानी लखनऊ में CM योगी से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावियामिले. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी साथ में मौजूदरहे. आयुष्मान भारत योजना, NHM को लेकर चर्चाहुई. हेल्थ इंफ्रा प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर भी चर्चाहुई. इसके अलावा. नए नर्सिंग कॉलेज खोलने को लेकर भी चर्चा हुई.