Amit Shah On Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों तीसरे चरण के मतदान से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं जहां वो बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं.गुजरात के छोटा उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया.उनके बार-बार सीट बदलने पर गृह मंत्री ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा,समस्या सीट में नहीं बल्कि खुद राहुल में है।
Read More: बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा,पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
“अमेठी की बजाए रायबरेली भागकर आए”
जनसभा में अमित शाह ने कहा,भाइयों-बहनों ये कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है.इनके नेता राहुल बाबा हैं,वो अमेठी में हार गए तो वायनाड चले गए.अब वो वायनाड में हारने वाले हैं तो अमेठी जाने की बजाए रायबरेली भागकर आए हैं.राहुल बाबा आपको मेरी एक सलाह है,समस्या सीट में नहीं…समस्या आप में है…रायबरेली में भी आप प्रचण्ड वोटों से हारेंगे।गृह मंत्री ने कहा,भाइयो-बहनों एक-एक वर्ष सत्ता का बंटवारा करने वाला वो इंडी अलायंस घमंडिया गठबंधन क्या देश को सुरक्षित रख सकेगा?कोरोना जैसी आफत आए तो क्या देश को बचा सकेगा?कश्मीर से आतंकवाद को सफाया कर सकता है?आदिवासियों का कल्याण कर सकता है?इन लोगों को केवल झूठ बोलना आता है।
“आंध्र प्रदेश में 5% आरक्षण मुस्लिमों को दे दिया”
अमित शाह ने कहा,आंध्र प्रदेश में इनकी सरकार आई तो आपका 5 प्रतिशत आरक्षण इन्होंने मुस्लिमों को दे दिया.आरक्षण पर डाका इन्होंने डाला और आरोप मोदी जी पर लगा रहे हैं.मैं आज आदिवासी भाई-बहनों को स्पष्ट करना चाहता हूं जब तक भाजपा है,तब तक उनके आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है.उन्होंने कहा,राहुल बाबा एंड कंपनी कह रहे हैं कि,हमने 400 पार का नारा आरक्षण वापस लेने के लिए दिया है…2014 से मोदी जी के पास पूर्ण बहुमत है लेकिन कभी उन्होंने एससी,एसटी,ओबीसी का आरक्षण हटाने का काम नहीं किया।
Read More: जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान से लोगों को किया जा रहा जागरूक