गोण्डा संवाददाता: भूपेंद्र तिवारी
Gonda: खबर यूपी के गोण्डा जिले से है जहाँ जनपद के करनैलगंज कस्बा स्थित एक सरार्फा की दुकान पर बीते 4 मार्च को रात्रि 10 बजे के करीब दो बदमाश दुकान के अंदर घुसकर 10 किलो चाँदी,600 ग्राम सोना सहित 1 लाख 80 नगद उड़ा ले गए थे जिसकी सूचना वादी द्वारा दूसरे दिन पुलिस को दी गयी,सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित उच्चाधिकारियों के हाथ पांव फुल गये.
read more: BJP के स्थापना दिवस के अवसर पर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य
एक अभियुक्त को हिरासत में लिया
घटना के खुलासे के लिये एसपी विनीत जायसवाल द्वारा टीम गठित किया। SOG, सर्विलांस व कोतवाली करनैलगंज की सँयुक्त पुलिस टीम द्वारा जाँच पड़ताल व धर पकड़ की प्रक्रिया जारी किया गया. दिन-रात एक कर करीब आधा दर्जन जिलों के सैकड़ो अपराधियों से पूछताछ की गयी. साक्ष्य के आधार पर गोण्डा जिले के परसपुर क्षेत्र निवासी 3 अपराधी व आवास विभाग गोण्डा के निवासी एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर घटना का खुलासा किया.
एसपी को बुके देकर किया सम्मानित
सर्राफा व्यापारियों द्वारा एसपी को बुके देकर सम्मानित किया गया तो वही नगर पालिका परिषद करनैलगंज चैयरमैन प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल द्वारा सीओ,कोतवाल व चौकी प्रभारी सहित पुलिस टीम को लड्डू खिलाकर और माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही पाँच-पाँच हजार रुपये का प्रोसाहन धनराशि भी दी गयी,तो वही गुरुद्वारा कमेटी करनैलगंज द्वारा राम परिवार की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना का सही खुलासा करने से जनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का भाव शत प्रतिशत बढ़ा हैं।
read more: चैत्र राम नवमी पर श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम चलाएगा 120 अतिरिक्त बसें