Digital- Aanchal Singh
Weather: राजधानी दिल्ली में करीबन एक सप्ताह से गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इसी उमस भरी गर्मी के बाद शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश नें लोगों का दिल खुश कर दिया। बताते चले कि भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को बारिश से राहत मिली । आपको बता दें कि बृहस्पतिवार के लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया था। अनुमान यह था कि धीमी स्तर की बरसात होगी, लेकिन मौसमी सिस्टम कमजोर पड़ने के चलते दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों में भी अच्छी वर्षा की उम्मीद नहीं रह गई है।
Read more: आज है National Chocolate Chip Cookie Day
IMD के मुताबिक हाल फिलहाल हल्की बारिश ही होगी। जिससे उमसभरी गर्मी और बढ़ गई। बता दे कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में सुबह ही सूरज निकल गया था। दिन बढ़ने के साथ धूप भी और तेज हो गई। दिन में बादलों का आना जाना लगा रहा, लेकिन फिर भी बारिश नहीं हुई। तेज धूप निकलने के चलते तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई। तापमान बढ़ने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।
तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस
उमस भरी गर्मी के बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 100 से 65 प्रतिशत तक रहा।
दिल्ली में अच्छी बारिश की उम्मीद
IMD के मुताबिक दिल्ली में अच्छी बारिश की उम्मीद जगाने वाला मौसम का सिस्टम काफी कमजोर पड़ गया है। मध्य भारत में हवा के कम दबाव का एक क्षेत्र बन रहा है। इसके चलते वहां अच्छी बारिश की संभावना है। जबकि, दिल्ली व आसपास के हिस्सों में फिलहाल हल्की बारिश के ही आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। दिन में हल्के बादलों की मौजूदगी रहेगी। हवा की गति 12 किमी प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है।
Read more: जातीय जनगणना रोकने की भाजपा की थी साजिश- अभय कुशवाहा
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 75
IMD की मेहरबानी से हवा की गुणवत्ता लगातार साफ ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 75 रहा। इस स्तर की हवा को “संतोषजनक” श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास बना रहेगा।