सहारनपुर संवाददाता- gaurav saxena
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जिस पार्क का लोकार्पण किया था, वह 24 घंटे में ही जगह-जगह से धंस गया। जिससे पार्क को तैयार करने में लगी सामग्री और उसकी इंजीनियरिंग पर सवाल उठ रहे हैं। मामले में डीआरएम ने जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।
सहारनपुर: कोर्ट रोड पुल के नीचे टी-2 रेलवे कॉलोनी में बीते करीब तीन महीने से पार्क को तैयार करने का कार्य किया जा रहा था। पार्क के चारों ओर की दीवार पर सुंदर टाइल्स लगाई गई हैं। प्रवेश के लिए अलग अलग द्वार हैं। अंदर टहलने के लिए चारों ओर ट्रैक बनाया गया है। बीच में खाली हरी जगह छोड़ी गई है। एक साइड में बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं, जिनकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा एक साइड में ओपन जिम बनाया गया है, जिसके बेस पर टाइल्स बिछाई गई हैं।
Read more: पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने PM को लेकर उगला जहर…
24 जून पार्क का लोकार्पण किया…
24 जून शनिवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पार्क का लोकार्पण किया है। बाहर लगे शिलापट पर रेल मंत्री के अलावा स्थानीय नगर विधायक राजीव गुंबर का नाम अंकित है। खास यह है कि जिस पार्क का लोकार्पण शनिवार को किया गया। रविवार की बारिश में वह पार्क जगह-जगह से धंस गया। पार्क में मिट्टी बैठने की वजह से ओपन जिम का क्षेत्र और उसमें बिछी टाइल्स भी छह से आठ इंच तक धंस गई हैं। सुंदरीकरण के लिए लगाए गए बोतल पाम के पौधे भी जगह जगह से धंसकर गिर गए हैं। हैरत की बात यह है कि जिस पार्क का लोकार्पण रेल मंत्री जैसे उच्च स्तर के मंत्री से कराया गया उस पार्क की गुणवत्ता ऐसी रखी गई कि वह एक बारिश भी नहीं झेल पाया।