रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह
रायबरेली : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया से बचाव के लिए 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलाया जाएगा। उन्मूलन के लिए 10 अगस्त से जिले में आईडीए राउंड शुरू हो रहा है। इस दौरान आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वयं सेवक घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगे।
READ MORE : …तो क्या अब राष्ट्रीय पशु होगी ‘गाय’ ?
घर घर खिलाई जायेगी फाइलेरिया से बचाने की दवा
फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है और इससे बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरियारोधी दवा सेवन करना है जिससे कि समय रहते फाइलेरिया के परजीवी पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग माइक्रो प्लान के हिसाब से कार्य करें, और इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि गांवों में इस अभियान का शुभारंभ ग्राम प्रधान व अन्य प्रतिष्ठित लोगों से कराएं और प्रयास करें कि हर एक व्यक्ति दवा का सेवन करे। स्वास्थ्य विभाग व एनजीओ के लोग दवा से होने वाली दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इसका दुष्प्रभाव बहुत देर तक नहीं रहता है और ना ही इतना गंभीर होता है, कि किसी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़े।
अभियान का किया जा रहा प्रचार प्रसार
दवा के साइड इफेक्ट्स कुछ ही देर में समाप्त हो जाते हैं और व्यक्ति एक-दो घंटे में सामान्य हो जाता है। लोगों को बताएं कि फाइलेरिया रोधी दवा सेवन के दुष्प्रभाव के प्रबंधन के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम (आरआरटी) हमेशा तैयार रहेगी। आईडीए राउंड के तहत फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन सभी को सुनिश्चित कराने के लिए इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
READ MORE : जानिए आखिर क्यों सीएम पद छोड़ना चाहते है गहलोत ?
रोडवेज बस ने मारी टक्कर हुई मौत
रायबरेली : अनियंत्रित तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता पुत्र को मारी जोरदार टक्कर बस की टक्कर से बाइक में बैठे पिता की मौके पर हुई दर्दनाक मौत मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसनगंज गांव के पास का है जहां कमल उम्र 60 वर्ष अपने पुत्र के साथ बाइक से बछरावां कस्बे जा रहे थे तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उनको जोरदार टक्कर मार दी।
दरअसल, बस की टक्कर से पिता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार होने में कामयाब रहा सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्यवाही शुरू की।