राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्षी सांसदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव दिए जाने पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,भारत का उपराष्ट्रपति पद देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है इससे पहले 1952 से आज तक देश में किसी उपराष्ट्रपति के खिलाफ संविधान के आर्टिकल 67 के तहत उपराष्ट्रपति पद से हटाने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है क्योंकि वे हमेशा निष्पक्ष और पूरी तरह राजनीति से परे रहे हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,उपराष्ट्रपति ने हमेशा सदन को नियमों के अनुसार चलाया है लेकिन आज सदन में नियमों से ज्यादा राजनीति हो रही है।
Read More:Maharashtra के Parbhani में संविधान के अपमान पर भड़की हिंसा,उपद्रवियों ने आगजनी और पथराव को दिया अंजाम…
खड़गे ने सभापति के व्यवहार को बताया हेडमास्टर की तरह
विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति के खिलाफ राज्यसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा,राज्यसभा के सभापति महोदय हेडमास्टर की तरह सदन में स्कूलिंग करते हैं विपक्ष की ओर से जब महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जाते हैं तब सभापति योजनाबद्ध तरीके से चर्चा नहीं होने देते विपक्षी सांसदों को बार-बार बोलने से रोका जाता है।नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,राज्यसभा के सभापति कि निष्ठा संविधान और संवैधानिक परंपरा के बजाय सत्ता पक्ष के प्रति है जो अपनी अगली पदोन्नति के लिए सरकार के प्रवक्ता के रुप मंस काम कर रहे हैं खड़गे ने कहा, मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि,राज्यसभा में सबसे बड़ा व्यवधान सभापति खुद हैं।
राज्यसभा में सबसे ज्यादा हंगामा खुद सभापति करते हैं-खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,सभापति विपक्ष के सामने हेडमास्टर की तरह व्यवहार करते हैं जब विपक्ष के नेता 5 मिनट बोलते हैं तो उसके बाद खुद वह 10 मिनट बाद प्रवचन देते हैं।खड़गे ने कहा,मैं कहना चाहता हूं कि,राज्यसभा में जो भी महत्वपूर्ण विषय उठाए जाते सभापति उन पर बहस नहीं होने देते विपक्षी नेताओं पर सवाल उठाए जाते हैं और राज्यसभा में सबसे ज्यादा हंगामा खुद सभापति खड़ा करते हैं।
Read More:Delhi विधानसभा चुनाव से पहले Kejriwal का बड़ा ऐलान,बोले-अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी AAP
“खुद को बताते हैं RSS का एकलव्य”
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति पर आरोप लगाया कि,सभापति कभी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगते हैं तो कभी खुद को आरएसएस का एकलव्य बताते हैं।सभापति पर आरोप लगाया वह जूनियर-सीनियर का सदन में ख्याल नहीं रखते और विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजियां करते हैं।राज्यसभा के सभापति के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्ष को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,पहली बार राज्यसभा में भारत के उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्तान लाने का नोटिस विपक्ष द्वारा दिया गया है।
Read More:Atul Subhash Case: Nikita Singhania के घर पहुंची मीडिया, हैरान कर देने वाला मिला रिएक्शन
BJP प्रवक्ता ने कांग्रेस पर किया पलटवार
संबित पात्रा ने कहा,सोरोस फाउंडेशन से पैसा लेकर देश को अस्थिर करने का जो षड्यंत्र है उसमें सोनिया गांधी,राहुल गांधी और पूरा गांधी-नेहरु परिवार संलिप्त है जब इस विषय को संसद और संसद के बाहर उठाया गया तो आनन-फानन में इससे खुद को दूर करने के लिए और भटकाने के लिए धनखड़ जी के खिलाफ ये अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास कांग्रेस और उनके कुछ साथी दलों ने किया है।