Cricket: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता है। हाल ही मे कुछ ऐसा वायरल हुआ है जिससे कि क्रिकेट फैंस काफी नाराज है। आपको बता दे कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर खूब वायरल हो रही थी। हालांकि, उन्हीं के साथी क्रिकेटर ने इस खबर की पुष्टि की थी। लेकिन यह खबर पूरी तरह से अफवाह साबित हुई है। हेनरी ओलंगा ने सोशल मीडिया पर लिखा थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस भेज दिया। वह पूरी तरह से ठीक हैं। वहीं हीथ स्ट्रीक ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि वह इस खबर से आहत हुए हैं। सूत्र को माफी मांगनी चाहिए ऐसी अफवाह फैलाने के लिए।
Read more: IND vs IRE 3rd T20 Match: आयरलैंड को क्लीन स्विप करने इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
खबर पूरी तरह से अफवाह
आौपको बता दे कि मिड डे के अनुसार, बुधवार को सुबह जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने लिखा, “मैं जीवित हूं और ठीक हूं। मैं यह जानकर बहुत परेशान हूं कि किसी के गुजर जाने जैसी बड़ी बात बिना पुष्टि के फैलाई जा सकती है। खासकर हमारे सोशल मीडिया के युग में।”
सूत्र को माफी मांगनी चाहिए

पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने एक व्हाट्सएप संदेश में कहा, “मेरा मानना है कि सूत्र को माफी मांगनी चाहिए। मैं इस खबर से आहत हूं।” बता दें कि स्ट्रीक का पहले दक्षिण अफ्रीका में इलाज चल रहा था। उन्होंने भारत के तीन शीर्ष ऑन्कोलॉजिस्टों से भी परामर्श लिया। वह कैंसर से पीड़ित हैं।
निधन की अफवाह निकली
गौतलब है कि जिम्बाब्वे के महान क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर उस वक्त अफवाह निकली, जब हेनरी ओलंगा ने इसे खारिज कर दिया। पहले हेनरी ने ही ट्वीट कर उनके मौत की खबर की पुष्टि की थी। अब फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस खबर को फेक बताया।
टीम की कप्तानी की

बता दें कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने 2000 से 2004 के बीच टीम की कप्तानी की थी। 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में स्ट्रीक ने 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कई मौकों पर जिंबाब्वे क्रिकेट की प्रतिष्ठा को अकेले की उठाया। वो जिंबाब्वे के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 100 टेस्ट विकेट लिए हैं।