राजस्थान के सीकर में बैक लूटने के इरादें से बैंक में दाखिल चोर ने बम की अफवाह उड़ाकर 26 लाख रुपयों की रकम को लूटने का अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी रकम को बैग में भरकर निकला और बैंक के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर फरार हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
सीकर : राजस्थान के सीकर से चोरी का मामला सामने आया है। सीकर के हरसवा गांव में चोरो ने 26 लाख की चोरी को अंजाम दिया है। बैंक में चोरी के मकसद से दाखिल हुए आरोपी ने कर्मचारी से कहा, ”उसके पास बम है, अगर जान प्यारी है तो रुपये दे दो।” जिसके बाद चोर ने बैंक से 26 लाख रुपयों की चोरी की हैं। साथ ही आरोपी बैंक के मेन दरवाजे को लॉक लगाकर फरार हो गया। चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है , इसके साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गयी है।
READ MORE : हवस को शांत करने के लिए दो नाबालिग को युवक ने बनाया शिकार…
कम रुपए मिलने पर आरोपी ने जताई आपत्ति
दरअसल, यह पूरा मामला सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के बीकानेर हाईवे पर स्थित हरसावा गांव की यश बैंक की शाखा में हुई हैं। गुरूवार की सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे एक युवक बैंक में दाखिल हुआ। इसके बाद आरोपी युवक ने बैंक कर्मचारी के पास पहुंच उससे कहा, ”उसके पास बम है अगर तुम्हें अपनी जान प्यारी है तो रुपये निकालकर दे दो।” इस ढकी से घबरे कर्मचारी ने उसे सवा लाख रुपए निकालकर दे दिए, पैसे कम होने पर आरोपी ने आपत्ति जताई और कर्मचारी से बदमाश ने कहा कि, ”इतने रुपये से काम नहीं चलेगा, मुझे और चाहिए। ”
इसके बाद आरोपी बैंक कर्मचारी को डरा धमकाकर जबरदस्ती जहाँ रुपए रखे थे वहां लेकर गया। इस दौरान आरोपी ने वहां से 24 लाख की चोरी को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी बैंक के मेन गेट पर ताला डालकर फरार हो गया। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
READ MORE : 15 रुपए लीटर पेट्रोल, गडकरी का दावा…
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बैंक में हुई चोरी की वारदात की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मूंड समेत पुलिस के अन्य अधिकारी टीम के साथ बैंक पहुंचे। मामले की जानकारी देते हुए फतेहपुर सदर थाना अधिकारी कृष्ण कुमार धनखड़ ने बताया कि, ”बदमाश की तलाश की आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ”