बिहार (नालंदा): संवाददाता- बीरेंन्द्र कुमार
NALANDA: नालंदा में शनिवार की देर रात अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से काजी बाजार दहल उठा। गोली लगने से वार्ड पार्षद के भांजे समेत दो लोग जख्मी हो गए हैं। गंभीर रूप से जख्मी विकास कुमार को पटना के अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि एक अन्य जख्मी युवक को इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। एक युवक के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल युवक की पहचान काजी बाजार मोहल्ला निवासी दयानंद प्रसाद का पुत्र विकास कुमार ऊर्फ हरिराम 18 के रूप में हुई है।
प्रत्याशियों की मानें तो बीते दो दिनों से असामाजिक तत्वों के द्वारा रात में रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही थी। शनिवार की देर शाम पुनः अंधाधुन गोलियां चलने लगी। गोलियां की तड़तड़ाहट से पूरा इलाके में सनसनी फैल गई। गोलीबारी के दौरान बाजार से घर जा रहे नगर परिषद हिलसा के वार्ड संख्या 19 के पार्षद लूणी देवी का भागना विकास कुमार और हरे राम के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद वहां जमीन पर गिर गया, इसके बाद अफरा-तफरी मच गई।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पहुंचे डीएसपी आनन-फानन में लोगों के द्वारा विकास को इलाज के लिए हिलसा अलमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने नाजुक हालात को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है। फिलहाल पुलिस को अब तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। वही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।
READ MORE: बिजली की कटौती से ग्रामीण परेशान, बच्चे हुए बेहाल…
बिहार पुलिस की वर्दी पहने फर्जी दरोगा गिरफ्तार, भेजे गए जेल
NALANDA: नालंदा जिले के अंतर्गत छबीलापुर थाना पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया गया। छबीलापुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस एवं निरीक्षक का वर्दी पहने एक युवक छबीलापुर थाना में आया। जब उसे आने का कारण पूछा गया तो उसने संदेहास्पद जवाब दिया और दीपू कुमार नाम का आई डी कार्ड दिखाया, जबकि उसके वर्दी में लगे हुए नेम प्लेट पर कमलेश कुमार लिखा था।
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
फर्जी दारोगा पर संदेह होने पर थाना प्रभारी ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कमलेश कुमार उर्फ दीपू पिता ब्रह्मानंद शर्मा ग्राम फतेहपुर, सांडा जिला अरवल का रहने वाला बताया। फर्जी दरोगा के पास से एक बिहार पुलिस का मोनोग्राम लगा हुआ वर्दी, बिहार पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड, डेबिट कार्ड,आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है। फर्जी दरोगा पर एफ आई आर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। मौके पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा,पुलिस अवर निरीक्षक मो मनउबर अंसारी, पु. नि आदित्य कुमार,चौकीदार सरयुग राजवंशी मौजूद थे।