बिहार (सुपौल): संवाददाता – चंदन भारती
Supaul: सुपौल पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह के चार बदमाशों को लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया। सुपौल पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 3 अगस्त को निर्मली थाना अंतर्गत महुआ वार्ड नंबर 3 निवासी बलराम यादव से अज्ञात अपराध कर्मियों ने मारपीट कर उनकी बाइक और मोबाइल को लूट लिया गया था। जिस मामले में विगत 4 अगस्त को निर्मली थाना कांड संख्या 167/23 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया।
एसपी के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सहरसा जिले के नवहट्टा थाना अंतर्गत चंपापुर वार्ड नंबर 6 निवासी घूरन कुमार (22), नवहट्टा थाना क्षेत्र के नारायणपुर वार्ड नंबर 5 निवासी अनीश कुमार (20), सहरसा जिले के महिषी थाना अंतर्गत महापुरा वार्ड नंबर 12 निवासी रणधीर कुमार (2) और सुपौल जिले के निर्मली थाना अंतर्गत बेला सिंगार मोती वार्ड नंबर 9 निवासी 19 वर्षीय विपिन कुमार मेहता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एसपी ने बताया कि विगत 21 अगस्त को विशेष अभियान चलाकर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में इन सभी अपराधियों ने अपनी अपराध की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। इस घटना से संबंधित घटना में प्रयोग में ले गए बाइक एवं लूट कांड की घटना में लूटी गई बाइक को भी बरामद किया है।
READ MORE: हरियाणा के मशहूर गायक का 40 की उम्र में निधन…
टीसीपी हाल में DM कौशल कुमार ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक
Supaul: सुपौल के पिपारा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी हॉल में आज डीएम कौशल कुमार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर डीडीसी मुकेश कुमार एसडीएम मनीष कुमार सहित प्रखंड के तमाम अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर डीएम कौशल कुमार ने कहा की बैठक में तमाम कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल जल योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना सहित तमाम योजनाओं की समीक्षा की गई। कहा की प्रगति ठीक है लेकिन और सुधार की आवश्यकता है, जो कमियां है उसे दूर करने का निर्देश दिया गया ।