बिहार (भागलपुर): संवाददाता – नीतीश कुमार शर्मा
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें में लगातार बम बाजी की घटना सामने आ रही है। देर रात फिर एक बम बाजी की घटना सामने आई है। मामला बबरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमल नगर कॉलोनी स्थित सरयू देवी स्कूल के पास का है। बीती रात असामाजिक तत्वों ने बम बाजी की घटना को अंजाम दिया है।
बदमाशों ने दुकानदार से रंगदारी मांगने को लेकर बमबाजी की घटना बताई जा रही है। इसके साथ ही कुछ दुकानदारों का कहना है कि रंगदारी मांगने के लिए दुकानदार को डराने के लिए दहशत गर्दों ने सुतली बम का प्रयोग किया। जिससे जोरदार आवाज हुई और उसके छीटे कई दुकानों में पड़े। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग अपने अपने घरों से जैसे ही बाहर निकल आये। लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।
READ MORE: NTA ने यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी किया, ऐसे चेक करें कटऑफ
सीसीटीवी कैमरे को खंगालती पुलिस
वही घटना की जानकारी मिलते ही बबरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई। उसके बाद एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। और बम के अवशेष को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि शाम ढलते ही यहां पर कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। वही पुलिस के आने के बावजूद वह दुकानदार कुछ भी खुलकर नहीं कह पा रहे है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाली है जिससे यह साफ तौर पर सामने आया है कि तीन अपराधी सुतली बम का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं धमाके के बाद तेज धुआ उठने की भी बात सामने आ रही है।
एसएसपी ने मोहर्रम को लेकर निकाला शहर में फ्लैग मार्च
भागलपुर। भागलपुर व आसपास के सभी क्षेत्रों में मोहर्रम का त्यौहार शांति सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाया जाए। जिसको लेकर पूरे शहर में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की अगवाई में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। गौरतलब हो कि वरीय पुलिस अधीक्षक खुद इस फ्लैग मार्च की अगुवाई करते दिखे। उन्होनें लोगों से अपील भी किया कि मोहर्रम का पर्व एक शांति व सौहार्द का पर्व है इसे सही ढंग से मनाया जाए।
ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर
वही उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व पर विशेष नजर रखी जाएगी। अगर किसी ने भी पर्व त्यौहार में किसी तरह की खलल डाली तो उसे उसके खिलाफ विधि कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों के साथ साथ इस बार सभी मोहर्रम में निकले जुलूस पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी फ्लैग मार्च पूरे शहर में निकाला गया जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक के अलावे कई पदाधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे।