हरदोई संवाददाता : हर्षराज
हरदोई : यूपी के जिला हरदोई के टड़ियावां इलाके में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने चांदी के पेड़ से लटककर जान दी है। गांव में परिजनों के शादी में बाधा बनने पर जान देने की चर्चा है। सूचना मिलते ही दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ हरियावां और एएसपी पश्चिमी ने घटनास्थल का जायजा लिया है। एक सप्ताह में प्रेमी युगल के फांसी लगाकर जान देने की यह तीसरी वारदात है।
READ MORE : खुशखबरी : अगस्त के पहले दिन LPG सिलेंडर के दामों में बड़ी गिरावट, देखें लिस्ट..
परिजनों में मचा कोहराम
टड़ियावां थाना क्षेत्र के देभिया में एक नाबालिग प्रेमी युगल का शव चांदी के पेड़ से लटकता मिला है। जो एक ही गांव के निवासी है और काफी समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे। परिजनों के शादी में बाधा बनने पर एक ही पेड़ से लटककर जान देने की आशंका है। गांव में इसी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
दोनों की पहचान देभिया गांव निवासी हुई है और दोनों नाबालिग है। सूचना मिलते ही दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते गांव समेत इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही एएसपी पश्चिमी और सीओ हरियावां ने घटनास्थल का जायजा लिया है।
प्रेम प्रसंग को लेकर की आत्महत्या
हरदोई जिले में 27जुलाई को 12घंटे में बिलग्राम और बेनीगंज में दो प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले थे। जिसके बाद आज टड़ियावां में फिर एक प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। हालांकि सप्ताह भर में तीन प्रेमी युगल ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में लटककर जान दी है। जिससे जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर तमाम तरह की अटकलें जारी है।
READ MORE : यूपी के इतने आईएएस अधिकारियों पर चली तबादला एक्सप्रेस, देखें लिस्ट..
एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने दी ये जानकारी
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि टड़ियावां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवक और युवती का शव चांदी के पेड़ से लटकता मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पेड़ से उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी कुछ स्पष्ट नहीं है, मामले में जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे तहरीर मिलने पर उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।