सहारनपुर संवाददाता : गौरव सक्सेना
सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सायं 05ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एग्री स्टैक योजना के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जनपद स्तर पर गठित क्रियान्वयन समिति की बैठक आहूत की गयी । जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा केन्द्र पोषित डिजिटल मिशन ऑन एग्रीकल्चर घटक के अन्तर्गत जनपद में उगाई जाने वाली फसलों के रियल टाइम सर्वेक्षण हेतु एग्री स्टैक परियोजना के तहत पायलट के रूप में संचालित किया जाएगा।
READ MORE : सतर्कता ही संचारी रोगों से बचाव का सबसे बेहतर उपाय : मुख्य चिकित्सा अधिकारी
इस योजना के संचालन में कृषकों को बैंक द्वारा फसली ऋण का सत्यापन, फसल बीमा प्रस्ताव का सत्यापन, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादन की खरीद, सूखे के दौरान फसल नुकसान होने पर राहत अनुदान का वितरण, किसानों को संस्थागत खरीदारों से जोडने का अवसर, कृषि इनपुट सप्लायर के साथ कृषकों को जोडने का अवसर, किसानों को लक्षित फसल सलाह प्रदान करने के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्रदान किया जा सकेगा।
उपजिलाधिकारियों को जारी किये गये ये निर्देश
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि जनपद के 10 गांवों का चयन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक तहसील के 02 गांव शामिल होंगे। उन्होने योजना के संचालन के संबंध में उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी तहसील से 02 गांवों का चयन करें तथा इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लेखपालों का चिन्हीकरण किया जाए। चिन्हित लेखपालों को मुख्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
READ MORE : महिलाओं के हितों और अधिकारों के संरक्षण के लिए बने हैं कानून- नीरज बरनवाल
बैठक में शामिल हुए ये अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।