Loksabha Election 2024: देश में इस समय 18वीं लोकसभा के चुनाव हो रहे है. पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को हो चुके है और दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होने जा रहे है. पक्ष-विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. बता दे कि राजस्थान के मेवाड़ वागड़ क्षेत्र 4 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतचदान होना है. ऐसे में मतदाओं को रिझाने के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गजों को यहां पर जमावड़ा लगा हुआ है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश मंगलवार को उदयपुर पहुंचे.
Read More: ‘मंगलसूत्र’ के बाद अब ‘विरासत टैक्स’ पर छिड़ी सियासत,सैम पित्रोदा के बयान पर BJP ने घेरा
जयराम रमेश ने 4 बिंदुओं पर अपनी बात रखी
जयराम रमेश ने उदयपुर में मीडिया से बात करते हुए 4 बिंदुओं पर अपनी बात रखते भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कई नेताओं के कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने को लेकर बड़ा दावा किया. जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं. इसमें राजस्थान की जनता ने 1.66 करोड़ वोट बीजेपी को और 1.57 करोड़ वोट कांग्रेस को दिए यानी करीब 9 लाख वोटों का ही अंतरा रहा है. उन्होंने कहा कि हालांकि हमारी सरकार नहीं बनी लेकिन परिणाम हमारे लिए सकारात्मक आए हैं.
कांग्रेस के प्लान को लेकर क्या बोले जयराम रमेश ?
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्लान को लेकर जयराम रमेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मुकाबले लोकसभा चुनाव में मुद्दे अलग हो जाते हैं. पिछले चुनाव के सकारात्मक पहलुओं को देखते हुए हम पहले चरण में पूरे दम से चुनाव उतरे, जिसकी वजह से हमारे लिए परिणाम सकारात्मक आएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि इसे देखकर पीएम मोदी की भाषा पहले चरण के मतदान के बाद बदल गए हैं. उनकी रणनीति बदल गई है.
Read More: Kannauj सीट पर सपा का सस्पेंस बरकरार,Akhilesh या फिर तेज प्रताप! कौन करेगा 25 को नामांकन ?
‘इस चुनाव में हमने विशेष रणनीति तैयार की’
इसी कड़ी में आगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि इस चुनाव में हमने विशेष रणनीति तैयार की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत न्याय यात्रा के दौरान जनता की आवाज सुनकर, उनकी समस्याओं और चिंताओं को महसूस कर कांग्रेस का न्याय पत्र मेनिफेस्टो तैयार किया गया है. जयराम रमेश ने कहा कि इससे बीजेपी घबराई हुई है, इसलिए वह ध्रुवीकरण का रास्ता अपना रही है. बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र बताया. उन्होंने कहा कि मैं बता दूं कि 1940 में बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंत्री थे. लालकृष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह पाकिस्तान गए और मोहम्मद अली जिन्ना की खूब प्रसंशा को.
सत्तापक्ष के दावे पर जयराम रमेश ने कसा तंज
आपको बता दे कि, सत्तापक्ष ने लोकसभा चुनाव में 400 पार नारा लगाकर जीत का दावा ठोक रही है. सत्ता पक्ष की जीत के दावे पर तंज कसते हुए जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी 400 पार का नारा लगा रही हैं. वो कह रहे हैं कि 400 पार इसलिए ताकि नया संविधान बना सकें. उन्होंने कहा कि बीजेपी का 400 पार के पीछे की हकीकत यह है कि यह नया संविधान बनाना चाहते हैं. यह 1950 से लेकर अबतक बाबा साहब के संविधान के खिलाफ चल रहे हैं.
Read More: आज थम जाएगा चुनावी शोर-गुल!UP के इन 2 शहरों में 48 घंटे तक नहीं मिलेगी शराब..