औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
औरैया शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थित बीहड़ में भगवान भोले बाबा के देवकली मंदिर पर कांवरियों ने जलाभिषेक कर बम बम भोले के जयकारे लगाए। कांवरियों द्वारा इस दौरान मंदिर परिसर में भक्ति गीत गाए।
वही सुबह से ही मंदिर के बाहर लगी लंबी कतार भगवान भोले शंकर के दर्शन करने के लिए दिखाई दिए शिव भक्त। वही शिव भक्त भगवान भोले शंकर के ऊपर जलाभिषेक, बेल पत्ती चढ़कर आशीर्वाद लिया वही,मंदिर प्रांगण के अंदर बम बम भोले के जयकारे गूंजे।
भगवान भोले बाबा पर जलाभिषेक…
आपको बता दें कांवरियों का एक जत्था जिसमें करीब 100 कांवरिया थे रात्रि में जल लेने के लिए गया हुआ था। वहां से वापस लौट कर सुबह करीब 2 बजे वह लोग देवकली मंदिर परिसर में पहुंच गए। कपाट खुलते ही कांवरियों ने भगवान भोले बाबा पर जलाभिषेक किया। इसके उपरांत उन्होंने बम बम भोले के उद्घोष भी लगाए। कंवर मेडिकल लाइव भक्तों ने बताया कि वह बीते 10 सालों से अनवरत सावन में कांवर लेकर जाते हैं और वहां से जल लेकर भगवान भोले बाबा का जलाभिषेक करते हैं।