कानपुर संवाददाता- ASHISH KUMAR
यूपी में कानपुर पुलिस दरोगा ने भरे बाजार व्यापारी के रिश्तेदार को मारा थप्पड़ जिसके चलते व्यापारी व पुलिस के बीच हुई जमकर नोकझोंक। यह नजारा कानपुर के शीशामऊ थाना क्षेत्र का है।
दरोगा ने थप्पड़ तब मारा जब एसीपी श्वेता कुमारी बगल में खड़ी थी…
आपको बताते चले की कुछ दिनों पहले कानपुर के ग्वालटोली थाने की पुलिस का एक कारनामा आया था सामने जिसमें ग्वालटोली थाने के एक सिपाही को इनोवा कार का टायर चुराते हुए देखा गया था जिसका विडियो भी जमकर सोसल मीडिया पर वायरल हुवा था। वही कल बुधवार शाम हद तो तब हो गई जब एक दरोगा ने भरे बाजार में जूते चप्पल व्यापारी नन्दलाल की दुकान के अंदर उनके रिश्तेदार को थप्पड़ जड़ दिया। दरोगा ने थप्पड़ तब मारा जब एसीपी श्वेता कुमारी बगल में खड़ी थी। वही मामले को शांत कराने के बजाए एसीपी श्वेता कुमारी ने व्यापारी को धमकी देते हुए व्यापारी के बेटे से बोल पड़ी कि तुमसे ज्यादा तेज आवाज मैं चिल्ला सकती हूं। इसके बाद शीशामऊ बाजार में व्यापारियों और पुलिस के बीच जमकर हुई नोकझोंक।
पुलिस कर्मियों ने मीडिया कर्मियों से अभद्रता भी…
एक और जहां सारे व्यापारी इकट्ठा हुए तो वही दूसरी ओर कई थानों की फोर्स भी मौके पर आ गई। जिसके चलते पूरी बाजार में देर शाम अफरा तफरी का माहौल बना रहा। वहीं व्यापारियों का कहना था कि जिस तरह दरोगा ने थप्पड़ जड़ा उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कानपुर पुलिस अब बेलगाम हो गई है। वही जब मामले की जानकारी मिलते ही मीडिया कर्मी खबर कवरेज करने पहुंचे तो एसीपी श्वेता कुमारी ने अपने पुलिस कर्मियों से कहा इन मीडिया कर्मियों को बाहर निकालो इसके बाद शीशामऊ थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने मीडिया कर्मियों से अभद्रता भी की।
हालांकि पूरे मामले का संज्ञान कानपुर कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने भी ले लिया है। वही इस बारे में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि थप्पड़ मारने का वीडियो मिल गया है पुलिस कर्मी ने इस तरह से थप्पड़ क्यों मारा इसकी जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मी के ऊपर कार्यवाही करने का व्यापारी व मीडिया कर्मियों को आश्वासन भी दिया है।