Bangladesh Crises: बांग्लादेश (Bangladesh) में हाल के दिनों में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हो रहे हमलों की दुनियाभर में कड़ी निंदा हो रही है. अब संयुक्त राष्ट्र ने भी इन घटनाओं की आलोचना करते हुए अपने सख्त रुख को जाहिर किया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप-प्रवक्ता फरहान हक ने गुरुवार को बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र नस्लीय आधार पर होने वाले हमलों और हिंसा को बढ़ावा देने के खिलाफ है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बांग्लादेश में हो रही हालिया हिंसा को खत्म किया जाना चाहिए और इसके लिए संयुक्त राष्ट्र बांग्लादेश की सरकार और वहां के लोगों को हरसंभव समर्थन देने के लिए तैयार है.
Read More: Paris Olympics 2024: भारतीय Hockey टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा
शेख हसीना के इस्तीफे के बाद भी नहीं रुकी हिंसा
बताते चले कि बांग्लादेश (Bangladesh) में प्रधानमंत्री शेख हसीना के 5 अगस्त को इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी हिंसा का सिलसिला थमा नहीं है. पहले सरकार और आवामी लीग के समर्थक आंदोलनकारियों के निशाने पर थे, लेकिन अब हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक दंगाइयों का शिकार हो रहे हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यवसायों पर हमले किए गए हैं. सोमवार को ही आवामी लीग के दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई, जबकि लोकप्रिय संगीत बैंड जोलर गान के मुख्य सदस्य राहुल आनंद के घर पर भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी की. इस हमले के बाद राहुल आनंद और उनके परिवार को अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर भागना पड़ा.
बढ़ती हिंसा से मरने वालों की संख्या में वृद्धि
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद भड़की हिंसा में अब तक कम से कम 232 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, जुलाई में शुरू हुई आरक्षण विरोधी हिंसा में मृतकों की संख्या 560 तक पहुंच गई है. हिंसा के इस भयावह दौर के बीच, गुरुवार को बांग्लादेश (Bangladesh) में एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया. इस अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार के रूप में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को नियुक्त किया गया है.
Read More: Vinesh Phogat के संन्यास के फैसले से भारतीय कुश्ती में हलचल! WFI अध्यक्ष ने की खास अपील..
संयुक्त राष्ट्र का समर्थन और अपील
संयुक्त राष्ट्र के रेजीडेंट समन्वयक ग्विन लुईस ने भी बांग्लादेश (Bangladesh) में अंतरिम सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया है. संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाते हुए सरकार से इन हिंसक घटनाओं को रोकने की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र ने इस मुश्किल समय में बांग्लादेश को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है.
Read More: Vinesh Phogat के डिसक्वालीफिकेशन पर बबीता फोगाट का फूटा गुस्सा.. कांग्रेस पर लगाया राजनीति का आरोप