बुलंदशहर संवाददाता : इकरम खान
औरंगाबाद : टी वी एस जी फार्म हाउस जाडौल ब्लाक जहांगीराबाद में नवागत बीएसए लक्ष्मी रतन पांडेय का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। अखिल भारतीय प्रधान संगठन, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक जहांगीराबाद व ब्लाक के तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने समारोह में भाग लेते हुए नवागत बीएसए लक्ष्मी रतन पांडेय का माल्यार्पण कर बुके भेंट कर ,शाल उढा कर भावभीना स्वागत सत्कार किया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गान सरस्वती वंदना आदि की शानदार प्रस्तुति दी।
READ MORE : 2.0 का 28वा रक्त शिविर का हुआ आयोजन,21 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान..
सभी अध्यापक अपने दायित्वों का करें निर्वाह
अपने स्वागत से अभिभूत बीएसए ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे यह जानकर बेहद खुशी और संतोष हुआ है कि जनपद के परिष्दीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प का लगभग 90 प्रतिशत कार्य ग्राम प्रधानों ने पूरा करा दिया है। आगे भी ग्राम प्रधानों का सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा। मौजूद अध्यापकों को कर्म शीलता लगन और मेहनत का पाठ पढ़ाते हुए निपुण भारत लक्ष्य को हासिल करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक समय से विद्यालय आयें। अपने दायित्व निर्वहन में कोताही ना बरतें। उन्होंने शिक्षकों की वाजिब समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराने का भी आश्वासन दिया।
विद्यालय प्रगति में देते रहेंगे सहयोग – प्रधान डॉ अजीत सिंह
प्रधान संगठन के जिला महामंत्री एवं ग्राम जाडौली के ग्राम प्रधान डॉ अजीत सिंह ने कहा कि, सभी प्रधान विद्यालय प्रगति में भरपूर सहयोग देते रहे हैं आगे भी भरपूर सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि सम्मान देकर ही सम्मान हासिल किया जाना संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष जगमालसिंह मावी ने की तथा संचालन टिटौटा के प्रधान अध्यापक नरेश पाल सिंह ने किया।
READ MORE : शराब के नशे में भाई ने भाई-भाभी की हत्या …
कार्यक्रम इन लोगों ने लिया हिस्सा
सुनील दत्त शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार,रिजुल हसन, सुधीर शर्मा, कैलाश चन्द्र, हरिहर,आगा नसीम हैदर, हरविंदर सिंह दिग्विजय शर्मा सुषमा,उषा, सुरभि सैनी आशु रानी राजेश्वरी अरविंद कृष्ण प्रसाद प्रणव जितेंद्र कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजकों ने निवर्तमान बी एस ए वी के शर्मा की धर्मपत्नी को भी सम्मानित किया।