Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग में एक सप्ताह के युद्धविराम के बाद फिर से हालात चिंताजनक हो गए हैं.इजरायल की ओर से लगातार हमास पर मिसाइलों और बम के जरिए हमले किए जा रहे हैं जिसके कारण हमास में बीते 2 से 3 दिनों 700 लोगों की मौत हो गई है।इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास से छिड़ी जंग को लेकर पहले ही साफ कर दिया है कि,जब तक वो हमास का पूरी तरह से खात्मा नहीं कर देंगे तब तक युद्ध को विराम नहीं दिय जाएगा।
read more: श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी की मेहनत रंग लाई
हमास के विनाश के लिए नया प्लान
इस बीच इजरायल ने हमास को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए एक नया प्लान बनाया है.इजरायल के इस प्लान को लेकर एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है कि,इजरायल ने गाजा पट्टी के नीचे हमास की सुरंगों की प्रणाली को भूमध्य सागर से पंप किए गए समुद्री पानी से भरने की योजना तैयार की है।
75 फीसदी आबादी कर चुकी पलायन
इजरायल की ओर से हमास पर लगातार किए जा रहे हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग का कहना है कि,गाजा में कोई ऐसा इलाका नहीं बचा है जहां लोग अपने बचाव के लिए शरण ले सकें.संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा की 75 फीसदी आबादी यानि 18 लाख लोग पलायन कर चुके हैं ये सभी बेहद खराब स्थिति में रह रहे हैं जहां खाने-पीने से लेकर दैनिक कार्यों के लिए भी लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
सुरंगों में पानी भरकर खास तैयारी
इजरायल के एक अखबार में छपी खबर के अनुसार इजरायल के डिफेंस फोर्स ने गाजा शहर में अल-शती शरणार्थी शिविर के पास 5 बड़े जल पंप स्थापित किए हैं।ये पंप हजारों क्यूबिक मीटर प्रति घंटा पानी पंप करके कुछ ही सप्ताह में सुरंगों में पानी भरने में सक्षम है.जिसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि,इजरायल ने पिछले महीने इस योजना के बारे में अमेरिका को अलर्ट किया था लेकिन तब तक ये तय नहीं था कि इस प्लान को लागू किया जाएगा या नहीं।
read more: तेज़ी से बढ़ रहे Deepfake के मामले,बचाव के लिए अपनाएं ये सुझाव
हमास के खतरे को कम आंकना बड़ी भूल
जाहिर है इजरायल ने एक बार फिर युद्ध विराम के बाद हमास को खत्म करने का दम भरा है.इजरायल का कहना है कि,वो हमास को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं इजरायल के अस्तित्व के लिए हमास खतरा है और उसे नजरअंदाज करना बड़ी गलती होगी.इससे पहले भी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ये कह चुके हैं कि,हमास के खतरे को कम आंकना उनकी बड़ी भूल थी।