लखनऊ: जीआरपी चारबाग टीम द्वारा रात्रि में ट्रेन के एसी कोच में गिरोह बनाकर चोरी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 9 मोबाइल, 1 लैपटाप एचपी कम्पन्नी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व लेडीज पर्स (कीमती लगभग 247000/- रूपए) बरामद।
पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान् पुलिस उपाधीक्षक रेलवे,प्रथम श्री संजीव कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 10.07.2023 को थाना जीआरपी चारबाग से 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त…
- मो0युसुफ पुत्र उस्मान अहमद नि0- 2187 पंजावी कालोनी शास्त्रीनगर थाना कोतवाली जनपद-सुल्तानपुर
उम्र 25 वर्ष । - विजय उर्फ पुल्लू पुत्र रवि सोनी नि0- चौक काली मन्दिर,वङी दर्जी वगिया थाना चौक लखनऊ कमिश्नरेट उम्र 23वर्ष।
- अर्जुन पुत्र हरिओम विअशवकर्मा नि0- गोला थाना गोला जनपद-खीरी उम्र 26 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान…
दिनांक 10.07.2023 स्थान- प्लेटफार्म सं. 8/9 का अन्तिम छोर वारावंकी साइड बहद् जीआरपी चारबाग लखनऊ।
अनावरित अभियोग…
मु.अ.सं. 274/23 धारा 411/414 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
मु.अ.सं. 273/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
मु.अ.सं. 166/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
बरामदगी का विवरण…
- 9 अदद मोबाइल भिन्न – भिन्न कम्पनी।
- एक लैपटाप एचपी कम्पन्नी, एक पैन कार्ड, एकआधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड एक लेडिज पर्स (कीमती लगभग 247000/- रूपए)
Read more: सरकारी अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा…
अपराध का तरीका…
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो यात्रियों के सो जाने पर मोबाइल, लेडीज पर्स, लैपटाप आदि सामान की चोरी करते है ।
अपराधिक विवरण…
अभि0 मो0युसुफ का अपराधिक इतिहास…
मु.अ.सं. 274/23 धारा 411/414 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
मु.अ.सं. 273/23 धारा 379/411 भादववि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
मु.अ.सं. 166/23 धारा 380/411 भादववि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
मु.अ.सं.177/22 धारा 170/419/420 भादवि थाना जीआरपी वाराणसी।
अभि0 विजय उर्फ पुल्लू श्रीवास्तव का अपराधिक इतिहास…
- मु.अ.सं. 274/23 धारा 411/414 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
- मु.अ.सं. 273/23 धारा 379/411 भादववि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
- मु.अ.सं. 166/23 धारा 380/411 भादववि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
- मु.अ.सं.233/21 धारा 8/21 एनडीपीएस थाना विभूतिखंण्ड कमिश्नरेट लखनऊ।
- मु.अ.सं.235/21 धारा 401 भादवि थाना विभूतिखंण्ड कमिश्नरेट लखनऊ।
- मु.अ.सं.182/20 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम थाना तालकटोरा कमिश्नरेट लखनऊ।
- मु.अ.स.368/20 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम थाना नाका कमिश्नरेट लखनऊ।
- मु.अ.सं.96/16 धारा 379/411 भादवि थाना महानगर कमिश्नरेट लखनऊ।
- मु.अ.सं. 305/15 धारा 379/411 भादवि थाना महानगर कमिश्नरेट लखनऊ।
- मु.अ.सं 163/16 धारा379/411 भादवि थाना हजरतगंज कमिश्नरेट लखनऊ
- मु.अ.सं.653/16 धारा 41/411/413/414. भादवि थाना हजरतगंज कमिश्नरेट लखनऊ।
अभि0 अर्जुन का अपराधिक इतिहास…
मु.अ.सं. 274/23 धारा 411/414 भादवि थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
पूंछताछ का विवरण…
अभियुक्तगणों ने पूछताछ मे बताया की हम लोग रेलवे स्टेशन व चलती ट्रेन मे मोबाइल लैपटाप एवं अन्य सामान की चोरी करते है । बरामद लैपटाप मय चार्जर हम तीनों ने मिलकर वाराणसी की तरफ जा रही वेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के ऐसी कोच मे सो रहे व्यक्ति का चुराया था।एप्पल कम्पनी के फोन के सम्वन्ध में युसुफ तथा विजय ने वताया कि यह आईफोन हम दोनों ने मिलकर तीन दिल पहले कुम्भ एक्सप्रेस के ऐसी कोच में सो रहे एक यात्री का चुराया था। asus मोवाइल व लेडिज पर्स के वारे में पूछने पर युसुफ विजय ने एक साथ वताया कि यह पर्स करीव दो महीने पहले राप्ती गंगा ट्रेन में सो रही एक महिला का चुराया था।
उपरोक्त मोवाइलों तथा लैपटाप के बारे मे कडाई से पूछताछ मे बताया कि हमलोगों ने मिलकर भिन्न-भिन्न ट्रेनों व स्थानों से उपरोक्त मोबाइलों व लेपटाप की चोरी की है । जिसे बेचने की फिराक मे थे लेकिन आपलोगों ने पकड़ लिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम…
- उ0नि0 श्री सुभाष चन्द्र यादव चौकी प्रभारी जीआरपी चौकी ऐशवाग थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
- उ0नि0 श्री सुधीर कुमार राठी थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ।
- का0 राजन त्रिपाठी।
- का0 अजीत सिंह।
- का0 अंकित नागर।
- ASI श्री धर्मेन्द्र यादव आरपीएफ सीआईबी।
- का0 बलवीर सिंह।