Hardoi News : हरदोई की देहात कोतवाली इलाके में सीतापुर रोड पर महोलिया बाईपास के पास स्थित जलसा मैरिज हॉल में लखनऊ के बुद्धेश्वर से आलोक तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी की बारात आई थी जहां पर द्वारचार चल रहा था। द्वारचार के दौरान दूल्हे के पिता कृष्ण कुमार तिवारी के हाथ में पैसों से भरा एक बैग था जिसमें डेढ़ लाख की नगदी सोने की अंगूठी और लॉकर की चाभी थी इस दौरान अज्ञात युवक ने लूट के इरादे से उनके हाथ से बैग छीन लिया और भाग गया दूल्हे के पिता के साथ हुई लूट की वारदात के बाद हड़कंप मच गया।

बारात में लूट की जानकारी होते ही बरातियों और जनतियों ने दौड़ कर लुटेरे युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन तबतक भाग रहे युवक ने दूल्हे के पिता से छीना गया पैसों से भरा बैग दूसरे साथी को दे दिया जिसे लेकर वो फरार हो गया हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।
Read more : Pakistan में चुनाव आज,12.85 करोड़ मतदाता डाल सकेंगे वोट..
डेढ़ लाख की नगदी लेकर लूटेरा युवक भाग निकला..

बता दें की लखनऊ के बुद्धेश्वर से चलकर हरदोई की देहात कोतवाली इलाके में स्थित जलसा मैरिज हॉल में आलोक तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी की बारात आई हुई थी। जहां पर द्वारचार हो रहा था सभी नाच गा रहे थे तभी अचानक दूल्हे के पिता कृष्ण कुमार तिवारी के हाथ से अज्ञात युवक ने लूट के इरादे से बैग छीन लिया जिसमें डेढ़ लाख की नगदी, सोने की चेन, लॉकर की चाबी मौजूद थी जिसे लेकर लूटेरा युवक भाग निकला।
Read more : 20 कुत्तों के झुंड ने महिला को नोंच-नोंच कर उतारा मौत के घाट
जनातियों में हड़कंप मच गया..

घटना की जानकारी होते ही बारातियों में हड़कंप मच गया इस दौरान कुछ बाराती और जनातियों ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया लेकिन तब तक भाग रहे लुटेरे युवक ने पैसों से भरा बैग दूसरे साथी को दे दिया जिसे लेकर वह फरार हो गया वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी घटना के बाद बारातियों और जनातियों में हड़कंप मच गया।