Rajasthan: देश में इस समय 18वीं लोकसभा के चुनाव चल रहे है.ऐसे में पक्ष-विपक्ष दोनों की ओर से बड़े-बड़े वादे किए जा रहे है. सरकार भले ही महिला सुरक्षा को लेकर डंका पीट रही हो कि महिलाएं सुरक्षित है,लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आए दिन महिलाओं के साथ हो रही दरिंदगी की खबर सामने आ रही है. कभी महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने की,तो कहीं महिला के साथ गैंगरेप कर उसे धमकाने और जान से मारने की खबर सामने आ रही है. लगभग हर रोज महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हो रहे है. ताजा मामला राजस्थान के बांसवाड़ा से सामने आया है,जहां पर गैंगरेप के बाद एक छात्रा को जान से मारने की कोशिश की गई.
Read More: ‘भारत की सनातन संस्कृति को गाली देना फैशन सा बन गया है’,सीतापुर में विपक्ष पर CM योगी का निशाना
पीड़ित छात्रा के सिर में भी चोट आई
राजस्थान के बांसवाड़ा में एक छात्रा के साथ दरिंदगी का मामला प्रकाश में आया है.जहां पर हैवानों ने एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद उसे जान से मारने की भी कोशिश की. इतना ही नहीं इंसानियत को शर्मसार करते हुए दरिंदों ने तलवार से पीड़िता के के हाथ की दो अंगुलियां और अंगूठा काटकर अलग कर दिया. हमले में पीड़ित छात्रा के सिर में भी चोट आई है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरु की
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह घटना 5 मई को हुई जब 19 साल की छात्रा एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद पैदल अपने घर लौट रही थी. थाने में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार, गांव के ही कालू नामक युवक ने एक अन्य शख्स के साथ मिलकर उसे बीच रास्ते में रोक लिया.
Read More: किसने प्रसारित किए प्रज्ज्वल के अश्लील वीडियो? कुमारस्वामी ने डीके शिवकुमार पर लगाए बड़े आरोप
बांसवाड़ा के डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने दी जानकारी
बताते चले कि, बांसवाड़ा के डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने कहा कि दोनों युवक अपहरण कर छात्रा को एक सुनसान जगह पर ले गए और फिर अपहृत का गैंगरेप किया. पीड़िता को अपने साथ जाने के लिए मजबूर किया लेकिन जब उसने विरोध किया, तो कालू ने जान से मारने की नीयत से पीड़िता पर तलवार से वार किया. इस प्राणघातक हमले में पीड़िता के सिर में चोटें आईं और दाहिने हाथ की दो अंगुलियां कट गई.
पीड़िता के परिजन पुलिस के पास पहुंचे
आपको बता दे कि, जैसे तैसे पीड़िता बचकर भागी और परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई. परिजन तुरंत पुलिस के पास पहुंचे. तब पीड़िता को उदयपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
Read More: अहमदनगर में इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी,सुरक्षाबलों के अपमान पर कांग्रेस को घेरा