अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Aligarh: हरियाणा नूंह में बीते दिन सांप्रदायिक हिंसा को लेकर अब मामला गरमाता नजर आ रहा है। नूह हिंसा में पथराव करने वाले आरोपियों के घरों पर लगातार बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर अलीगढ़ के सपा के पूर्व विधायक के द्वारा भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होनें कहा कि सांप्रदायिक हिस्सा के बीच कुछ लोगों के द्वारा हथियार भी चलाए गए थे। जिनके गले में भगवा रंग का पट्टा पड़ा हुआ था। ऐसे लोगों का भाजपा के पदाधिकारी द्वारा सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि भाजपाइयों के द्वारा जो गलत कार्य किया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही तो कहीं न कहीं सरकार उनका सम्मान करें तो बेहतर रहेगा।
Read more: IMD ने उत्तराखंड के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया
पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने दिया बड़ा बयान
दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ का है जहां अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह के द्वारा एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है। सभा विधायक का साफ तौर पर कहना है कि नूह मेवात में लगातार मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है चुन- चुन के मुसलमानों के घरों को तोड़ा जा रहा है। बुलडोजर की कार्रवाई से मुस्लिम परेशान हो चुके हैं। उनके द्वारा अन्य मुस्लिम परिवारों से आग्रह किया है।
भाजपा की करनी और कटनी में फर्क साफ नजर आ रही
ऐसे मुस्लिम जिनके घर सरकार के द्वारा तोड़ा गया है सभी भाई मिलकर ऐसे मुस्लिम परिवारों का घर एक बार फिर बनाएं भाजपा सरकार के द्वारा जो हिंसा के बीच में तमंचा और एक- 47 चलाए जा रहे थे। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। तो लिहाजा भाजपा सरकार के द्वारा ऐसे असलाधारियों का सम्मान किया जाना चाहिए। जिससे भाजपा की करनी और कटनी में फर्क साफ तौर पर नजर आए नूह हिंसा को लेकर सपा विधायक के द्वारा मौजूद भाजपा सरकार को इस हिंसा का जिम्मेदार ठहराया है।
अब देखना यह होगा कि नूह हिंसा के बीज लगातार चल रहे बुलडोजर पर कोर्ट की के आदेश के बाद बुलडोजर का पंजा फिलहाल तो शांत है, लेकिन जो घर अब तक टूट चुके हैं। क्या ऐसे परिवारों को मौजूदा सरकार कोई राहत दे पाएगी या फिर नहीं यह देखना बाकी है ?