अलीगढ़ संवाददाता : नितेश महेश्वरी
अलीगढ़ : दादों थाना क्षेत्र के सांकरा घाट पर लगातार 5 दिन से जलस्तर बढ़ रहा है, गंगा का जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांव की हजारों बीघा फसल पानी में डूब गई, इस से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, बता दें, सावन माह में भारी तादात में शिव भक्त भी कावड़ लेकर जल भरने सांकरा घाट पहुंचते हैं, प्रशासन की तरफ से सांकरा घाट पर 6 बाढ़ चौकी भी बनाई गई, और इस बार घाट पर गंगा नदी का बहाव तेज होने की वजह से जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को घाट पर ही गंगा स्नान और पूजा करने के निर्देश दिए गए हैं.
READ MORE : नगर पंचायत के ठेकों पर गुंडई, ई रिक्शा चालकों से जबरन वसूल रहे गुंडा टैक्स…
पांच दिन बाद भी नहीं घटा जल स्तर
बुजुर्ग किसान धर्मपाल का कहना है कि खेतों में पानी भरा हुआ है जिन फसलों में पानी खड़ा है वह आगे बढ़ेंगी नहीं और बेकार हो गई, जिसमें गन्ना, बाजरा और धान की फसल है. यह गंगा का पानी है लगातार बढ़ रहा है, पांच दिन हो गए पानी घटा नही है, लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इससे भारी नुकसान है. वन विभाग के कर्मचारी देवेंद्र कुमार का कहना है कि यहां पर हमारा 50 हेक्टेयर का प्लांटेशन है पूरे में पानी घुस चुका है. आसपास किसान बाजरा, धान और ईख की फसल करते हैं सभी में पानी भर गया औऱ यहां वन विभाग की चौकी है उसमें करीब 2 फुट पहुंच गया है हमारा जो सामान था वह चौकी के ऊपर रख दिया है.
READ MORE : नगर पंचायत के ठेकों पर गुंडई, ई रिक्शा चालकों से जबरन वसूल रहे गुंडा टैक्स…
गंगा के बढ़ते जल स्तर से 12 गांव प्रभावित
वही सांकरा घाट प्रधान पति दिनेश यादव ने बताया कि यहां प्रशासन की तरफ से 6 बाढ़ चौकी बनाई गई है और निरन्तर उसपर कांबिंग की जा रही है, जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल, पुलिस विभाग और हम लोगों के द्वारा जल स्तर का हर वक्त का जायजा और हर वक्त की रिपोर्ट ली जा रही है, अब तक सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो गई है.गंगाजी का पानी लगातार तेजी से बढ़ रहा है, साकरा घाट पर पहुंचने वाले कांवड़ियों के लिए व्यवस्था की जा रही है उनके लिए बांस- बल्ली और नाव लगाकर स्नान व जल भरवाया जाएगा. गंगा के बढ़ते जल स्तर की वजह से यहां के करीब 12 गांव प्रभावित होते हैं.