Loksabha First Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन की सरकार का पहला संसद सत्र सोमवार से शुरु होगा.संसद का सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा.सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शपथ लेंगे और आखिरी में मंत्रिपरिषद के सदस्य संसद के सदस्य के रुप में शपथ ग्रहण करेंगे.सदन का पहला सत्र 10 दिनों तक चलेगा जिसमें 8 बैठकें होंगी.संसद के पहले सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा और लोकसभा स्पीकर का भी चुनाव होगा.इस बीच 27 जून से राज्यसभा का सत्र भी शुरु होगा।
Read More: पहले छिना था पद अब मिली बड़ी जिम्मेदारी,मायावती ने Akash Anand को फिर बनाया उत्तराधिकारी
24 जून को होगा सदन का पहला सत्र
आपको यहां बता दें कि,10 साल बाद ये पहला मौका होगा जब लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष होगा.कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर जोर दिया जा रहा है लेकिन राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं की इस मांग पर अब तक हामी नहीं भरी है.कांग्रेस ने इस बार चुनाव में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीती हैं और उसका वोट प्रतिशत भी पहले से बढ़ा है.कांग्रेस ने इस बार लोकसभा चुनाव में 10 प्रतिशत से ज्यादा सीटें जीती है इसलिए नेता प्रतिपक्ष का पद कांग्रेस को मिला है।
सदन में उठेगा पेपर लीक का मुद्दा
संसद के सत्र की शुरुआत से पहले ही ये माना जा रहा है कि,नई सरकार के गठन के बाद होने वाला पहला सत्र ही काफी हंगामेदार होने वाला है.देश में इन दिनों परीक्षा पेपर लीक का मुद्दा गरमाया हुआ है.सड़कों पर उतरकर छात्र दोबारा परीक्षा कराने का विरोध कर रहे हैं.देश में बीते कई दिनों से नीट-यूजी और नेट-यूजीसी के पेपर लीक का मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है सरकार ने पेपर लीक की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी.कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छात्रों से मुलाकात के बाद इस मुद्दे को सदन में उठाने का बात कही है।
Read More: प्रोटेम स्पीकर के मुद्दे पर केंद्र और विपक्ष में घमासान जारी, TMC, कांग्रेस और DMK ने मिलाया हाथ
24-25 जून को नए सांसद लेंगे शपथ
संसद के सत्र से पहले प्रोटेम स्पीकर का चुनाव हो चुका है नियमानुसार प्रोटेम स्पीकर ही लोकसभा के पहले सत्र का संचालन करेंगे.नए स्पीकर का सेलेक्शन होते ही उनकी सेवाएं खत्म हो जाएंगी.24 और 25 जून को सदन में नए सांसद शपथ लेंगे.ओडिशा से भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर बने हैं, जो लगातार 7वीं बार सांसद चुने गए हैं.संसद सत्र के तीसरे दिन 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा.
राजस्थान के कोटा सीट से सांसद ओम बिड़ला को एक बार फिर से लोकसभा स्पीकर बनाए जाने की चर्चा है.गठबंधन की सरकार होने के बावजूद बीजेपी लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखना चाहती है इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की टीडीपी-जेडीयू के नेताओं के साथ बातचीत हो चुकी है.एनडीए गठबंधन में शामिल दोनों दल बीजेपी का लोकसभा स्पीकर बनाने के लिए तैयार हो गए हैं।