Ramayana Poster: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी आगामी फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है. फिल्म में वह भगवान श्रीराम का किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि साउथ की मशहूर अभिनेत्री साई पल्लवी (Sai Pallavi) मां सीता का रोल अदा करेंगी. आज‘रामायण’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित की गई है. हालांकि, दर्शकों को इस फिल्म का आनंद लेने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
Read More: ‘आखिरी सांस तक अमेरिका की सेवा करता रहूंगा’ US चुनाव में जीत पर गदगद हुए Donald Trump
फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट का ऐलान
बताते चले कि, प्राइम फोकस स्टूडियोज के फाउंडर और ग्लोबल सीईओ नमित मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘रामायण’ (Ramayana) का पहला पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर के जरिए यह साफ हो गया है कि फिल्म दो भागों में रिलीज होगी. फिल्म का पहला भाग दिवाली 2026 को और दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज होगा। पोस्टर में रणबीर कपूर और साई पल्लवी के लुक का खुलासा नहीं किया गया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
दशकों पुरानी तैयारी का सपना साकार
नमित मल्होत्रा ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक दशक से भी पहले मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर उतारने का सपना देखा था. यह महाकाव्य पिछले 5000 वर्षों से करोड़ों दिलों पर राज कर रहा है. आज मुझे गर्व हो रहा है कि यह सपना सच हो रहा है.” उन्होंने कहा कि उनकी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है ताकि इस महाकाव्य को सबसे प्रामाणिक, पवित्र और खूबसूरत तरीके से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जा सके.बता दे कि, उनका उद्देश्य है कि भारतीय इतिहास, सच्चाई और संस्कृति को सही रूप में प्रस्तुत किया जाए.
फिल्म की स्टार कास्ट और भूमिकाएं
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी के साथ साउथ सुपरस्टार यश भी दिखाई देंगे, जो रावण का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा लारा दत्ता कैकेयी के रूप में नजर आएंगी, सनी देओल हनुमान की भूमिका में दिखेंगे, और शीबा चड्ढा मंथरा का किरदार निभाएंगी। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ बनाई थी.
दर्शकों में फिल्म के लिए उत्साह
फिल्म के पोस्टर के जारी होते ही दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्साह बढ़ गया है. फिल्म की भव्यता और इसके कलाकारों के चयन ने इसे एक मच अवेटेड फिल्म बना दिया है. रामायण (Ramayana) जैसी महाकाव्य कथा को बड़े पर्दे पर उतारने के इस प्रयास के लिए दर्शकों में उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.