Israel Jobs: इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है,जिसकी वजह से वहां श्रमिकों की कमी आ गई है. इसलिए इजरायल ने भारत से श्रमिक भेजने का आग्रह किया था. 10000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड आई थी, जिसमें कहा गया कि फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल, यरन बेडिंग करने वालों की जरूरत है. जिसके तहत आज हरियाणा सरकार के सहयोग से 530 युवाओं के एक दल ने उड़ान भरी है. बता दे कि हरियाणा कौशल विकास निगम की तरफ से इन युवाओं का चयन किया गया है.
read more: LSG ने RCB को दी करारी शिकस्त,मयंक ने बल्लेबाजों के उड़ाए होश
श्रमिकों को कितने मिलेगा वेतन ?
इजरायल ने श्रमिकों की डिमांड करते हुए कहा था कि इनको 1,37,000 प्रति महीना वेतन मिलेगा. साथ ही योग्यता दसवीं पास, तीन साल का अनुभव, उम्र 25 से 45 साल तय की गई थी. इसके अलावा, मेडिकल बीमा, खाने और आवास की सुविधा भी दी जाएगी. हर महीने 16,515 रुपये बोनस भी मिलेगा और आवास की सुविधा भी दी जाएगी. इसके लिए सभी श्रमिकों का रोहतक में इंटरव्यू हुआ था और अब सभी युवा इजरायल रवाना हुए हैं.
युवाओं ने नई दिल्ली से इजरायल के लिए भरी उड़ान
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को 530 युवाओं ने नई दिल्ली से इजरायल के लिए उड़ान भरी. इजराइल रवाना होने से पहले सीएम नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन युवाओं से बातचीत की. बताते चले कि हरियाणा सरकार ने इस्राइल में नौकरी के लिए वैंकसी निकाली थी.
श्रमिकों ने हरियाणा सरकार का किया धन्यवाद
रोहतक में जनवरी माह में बड़ी संख्या में युवाओं ने छह दिन तक भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया था. इस दौरान 8199 युवाओं ने आवेदन किए थे. मंगलवार को इजरायल रवाना होने से पहले श्रमिकों ने हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया. साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह ने युवाओं को शुभकामनाएं दी. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी युवाओं से बातचीत की और कहा कि प्रदेश और देश दोनों का नाम रोशन करते हुए युवा कार्य करें.
read more: Maharashtra में भयावह हादसा!आग लगने की वजह से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत