हरियाणा के नूंह में सोमवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा निकाले गए। जुलूस के दौरान हुई झड़प में दो होम गार्ड समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हालात को देखते हुए दिल्ली और हरियाणा में पुलिस अलर्ट हो गई है।
Nuh Violence: नूंह में भड़की हिंसा के बाद गुरुग्राम में एक बार फिर माहौल बिगड़ता नजर आ रहा है। हरियाणा के कई इलाकों में नूंह हिंसा का असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में उपद्रवियों ने दुकान और रेस्तरां में आग लगा दी। हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया। नूंह में हिंसा के दौरान सोमवार को होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। वहीं गुरुग्राम शहर के पटौदी चौक पर मीट की दुकानों में तोड़फोड़ की गई। गुरुग्राम के सेक्टर 66 में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है, और कई जगहों पर आक्रोशित भीड़ की ओर से हंगामा और नारेबाजी जारी है।
धार्मिक स्थल पर तैनात थी पुलिस…
घटना के बाद इजहार नाम का एक शख्स सामने आया है, जिसने दावा किया है कि हमले के दौरान वो भी धार्मिक स्थल के अंदर ही था। उसके मुताबिक, भीड़ ने हमला किया तब वहां 5 लोग मौजूद थे। उसका दावा है कि भीड़ ने गोलियां चलाईं और साद को डंडे से पीटा। साद और खुर्शीद को भीड़ ने पकड़ लिया था, जबकि बाकी तीन लोगों ने छिपकर जान बचाई। इजहार ने बताया कि वह इस धार्मिक स्थल में केयरटेकर का काम करता है।
हिंसा में घायल 23 लोगों में 10 पुलिसकर्मी भी शामिल…
नूंह में हिंसा के दौरान घायल हुए 23 लोगों में 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस ने दंगे के संबंध में जिले में 11 प्राथमिकी दर्ज की हैं और 27 लोगों को हिरासत में लिया है। जिले में हिंसा के दौरान कम से कम 120 वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए। इनमें से पुलिसकर्मियों के आठ वाहनों समेत 50 वाहन आग के हवाले कर दिए गए। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को बताया कि नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
Read more: स्कूल के टॉर्चर से छात्रा की मौत, परिजनों को भी करता थे परेशान…
धारा 144 हुई लागू…
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में जिले में किसी भी सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने व सार्वजनिक स्थान पर पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, किसी भी प्रकार के लाइसेंसी हथियार या फायर आर्म्स, तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू व अन्य हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। ये आदेश जिला में तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं जो आने वाले आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। जारी आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
देर रात मस्जिद पर हमला, इमाम की मौत…
गुरुग्राम में भीड़ की ओर से एक मस्जिद पर किए गए हमले में इसके नायब इमाम की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नूंह से भड़की हिंसा गुरुग्राम में भी फैल गई और शहर के सेक्टर-57 में भीड़ के हमले में 26 वर्षीय इमाम की मौत हो गई और एक मस्जिद में आग लगा दी गई।