हमीरपुर संवाददाता- ब्रजेश ओझा
हमीरपुर जनपद में देखने को मिला एसडीएम ज्योति मौर्या जैसा मामला, पति ने पत्नी को पढा लिखा कर बनाया आशा बहु, अब पत्नी पति को छोडकर रहने लगी ग्राम प्रधान के साथ, कहने लगी कौन रहेगा तुम्हारे जैसे किसान मजदूर के साथ।
हमीरपुर-:एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला अभी ठंडा हो पाता कि ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले में भी देखने को मिला है, जहां किसान पति ने अपनी पत्नी को शादी के बाद पढ़ाया लिखाया और जब वह आशा बहु बन गई तो उसने पति को छोड़कर बिना तलाक दिए ही गांव के प्रधान के साथ अवैध तरीके से रहने लगी पति ने जब इसका विरोध किया तब उसे जान माल की धमकी मिलने लगी अब पीडित ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है।
पत्नी को इंटर व ग्रेजुएशन कराया…
दरअसल यह पूरा मामला हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली क्षेत्र का है, यहां के बहगांव गांव निवासी किसान कालीचरण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वर्ष 2008 में उसकी शादी गांव की ही नर्वदा सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद उनकी दो पुत्रियां हुई। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को इंटर व ग्रेजुएशन कराया। जिसके बाद 2018 में उसकी पत्नी नर्वदा की आशा बहु बन गई।
Read more: सूचना विभाग के जो थे खास केवल उन्ही का जारी हुआ पास…
फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी…
पति की आंख में धूल झोंककर उसकी पत्नी सरीला तहसील क्षेत्र के करही गांव के प्रधान शैलेन्द्र सिंह उर्फ शीलू के साथ नाजायज संबंध बनाने लगी जब पति इसमें। बाधा बनने लगा तब पत्नी नर्वदा पति से बिना तलाक लिए ही ग्राम प्रधान के साथ रहने लगी अधिकारियों से शिकायत करने पर अब दबंग ग्राम प्रधान और उसकी पत्नी उसे जान से मारने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं, पत्नी नर्वदा अब अपने पति से कह रही है कि तुम्हारे जैसे किसान और मजदूर के साथ कौन रहेगा।
राठ कोतवाली पुलिस ने बताया की मामले से सम्बंधित शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी जांच की जा रही है..जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएगें उसके बाद उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।