Rojgar Mela: दीपावली से पूर्व धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देशवासियों को बड़ी सौगात दी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने रोजगार मेले के अंतर्गत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे।इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर में 40 से ज्यादा स्थानों से युवाओं को जोड़ो गया जिन्हें सरकारी विभागों और अलग-अलग संगठन में नियुक्त होने पर नियुक्त पत्र बांटे गए साथ ही पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को धनतेरस पर्व की शुभकामनाएं दी और बताया कि,इस बार दिवाली पर्व क्यों खास है?
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी धनतेरस की बधाई
पीएम मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर नियुक्त पत्र बांटने के दौरान सभी देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा,मैं सभी को धनतेरस के पावन अवसर पर बधाई देता हूं 2 दिन बाद हम सभी दिवाली का पर्व भी मनाएंगे और इस साल की दिवाली बहुत खास होने वाली है..यह इसलिए खास है क्योंकि 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं और उस भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद यह पहली दिवाली है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बांटे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा, उत्सव के इस माहौल में आज इस पावन दिन पर रोजगार मेले में 51,000 नौजवानों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं मैं आप सबको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं देश के लाखों युवाओं को भारत सरकार में परमानेंट सरकारी नौकरी देने का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
Read More: Maharashtra Election: फैशन डिजाइनर Shaina NC ने थामा शिवसेना का दामन, मुंबादेवी सीट से लड़ेंगी चुनाव
हरियाणा में 26 हजार युवाओं को नौकरी का तोहफा-पीएम
हरियाणा में फिर से भाजपा सरकार बनने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा,अभी हरियाणा में नई सरकार बनते ही 26 हजार युवाओं को नौकरी का उपहार मिला है इन दिनों हरियाणा में एक उत्सव का माहौल है हरियाणा में हमारी सरकार की एक विशेष पहचान है वहां की सरकार बिना खर्ची, बिना पर्ची के नौकरियां देती है,मैं आज हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को विशेष बधाई देता हूं।पीएम मोदी ने कहा,देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, ये हमारा कमिटमेंट है सरकार की नीतियों और निर्णयों का भी रोजगार सृजन पर सीधा प्रभाव होता है आज एक्सप्रेस वे, हाइवे, रोड, रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट, फाइबर लाइन बिछाने का काम, नए-नए उद्योगों का विस्तार, देश के कोने-कोने में हो रहा है।
तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में भारत अग्रसर-पीएम
भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से दुनिया में बढ़ रही है इसको लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि,आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है केंद्र सरकार (Central Government) ने पुराने विचारों से देश को मुक्त करने के लिए कई योजनाएं और अभियान शुरू किए हैं। मेक इन इंडिया (Make in India) अभियान और पीएलआई (PLI) स्कीम के जरिए देश में नए रोजगार के अवसर बनाए गए हैं।