कानपुर देहात संवाददाता- उत्कर्ष सिंह
Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश की सरकार जहां एक तरफ शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए तरह-तरह के व्यवस्थाएं एवं लाखों रुपए खर्च कर रही है, वही कानपुर देहात के स्कूलों के अध्यापकों की लापरवाही का सिलसिला लगातार जारी है। आपको बता दे पूरा मामला है मैंथा विकासखंड अंतर्गत काशीपुर सिविलियन विद्यालय का जहां पर अध्यापकों की लापरवाही एक बार फिर से देखने को मिली।
अध्यापक की लापरवाही से स्कूल बंद
आपको बता दे शासन के अनुसार स्कूल खुलने का समय 9:00 से 3:00 बजे तक है वहीं लापरवाह अध्यापकों की लापरवाही के चलते अध्यापक स्कूल बंद होने से पहले ही नदारत पाए गए वही ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षा व्यवस्था की बात तो छोड़ो जब स्कूल में अध्यापक की समय से नहीं पहुंचेंगे और अध्यापक पढ़ाई व्यवस्था को मजबूत नहीं करेंगे तो बच्चों के भविष्य किस तरह सुधारेंगे वहीँ बच्चों से जब बात की गई तो बच्चों ने बताया कि हम लोग तो विद्यालय आये थे।
लेकिन एक मैडम आई थी वह यह करके वापस चली गईं कि आज छुट्टी है वहीं आगे बच्चों ने बताया यहाँ अक्सर मैडम 9-10 बजे आती हैं ग्रामीणों की सूचना पर विद्यालय पहुंची प्राइम टीवी की टीम ने पाया कि स्कूल में ताला बंद है और 11:00 बजे से ही अध्यापक स्कूल से नदारत है। जब इस विषय पर जनपद की BSA रिद्धि पांडे से बात की तो उन्होंने तत्काल लापरवाह अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।