उत्तर प्रदेश: यूपी में आज ‘बिपारजॉय’ तूफान का असर देखने को मिल सकता है. यूपी के कई जिलों में आज आंधी और बारिश हो सकती है. अरब सागर से उठे इस तूफान का गुजरात के कच्छ क्षेत्र और इससे सटे दक्षिण पाकिस्तान की ओर टकराने की संभावना है. इससे समुद्री के तटवर्ती इलाकों में तूफानी लहरों, तेज हवाओं और भारी बारिश का खतरा बना हुआ है.
इसका असर देश के कई राज्यों में हो सकता है. वहीं आईएमडी (IMD) की मानें तो चक्रवात का असर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार बिपारजॉय लगातार उत्तर की ओर बढ़ते हुए मजबूत हो रहा था. बता दें कि 11 जून को यह अत्यंत विनाशकारी चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया था, जिसकी हवाओं की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे से अधिक बताई जा रही है.
आईएमडी की मानें तो इसका असर उत्तर भारत में पड़ सकता है. वहीं चक्रवात के चलते गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ बारिश हुई, लेकिन अब गुरुवार से राज्य के कुछ जिलों में मानसून के साथ ही चक्रवाती तूफान बिपारजॉय का असर देखने को मिल सकता है. खास तौर पर राज्य के पश्चिमी इलाकों और दिल्ली से सटे हुए इलाकों में बारिश का अनुमान है.
यूपी में टूटे गर्मी के सभी रिकॉर्ड
मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, गुरुवार को भी प्रदेश भर में गर्मी का असर रहेगा. शुक्रवार से तूफान का असर प्रदेश में दिखना शुरू हो जाएगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. 17 और 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश वही 19 और 20 जून को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूल भरी हवाओं के साथ बदली और छिटपुट बारिश के आसार हैं.
प्रदेशभर के अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास की दर्ज किया गया. सर्वाधिक तापमान प्रयागराज में 44.5 डिग्री और वाराणसी में 44.2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान में लगातार तीन से चार डिग्री तक की बढ़त दर्ज की जा रही है. सबसे कम तापमान नजीबाबाद में 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ गरज चमक और बौछार पड़ सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू के लिए चेतावनी जारी की गई है. लखनऊ और आसपास के जिलों में मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है.