हरदोई संवाददाता : हर्षराज
हरदोई : मल्लावां इलाके में तेज रफ्तार दो ट्रकों की भिडंत हो गई। जिसमें चालक और क्लीनर की मौत हो गई जबकि दूसरा चालक घायल हो गया है। जेसीबी की मदद से पुलिस ने दोनों के शव को निकलवाकर कब्जे में लिया है। घायल चालक को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कि मल्लावां थाना क्षेत्र के कल्याणी नदी के पास दो तेज रफ़्तार ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई।
READ MORE : कारगिल विजय दिवस के मौके पर वीर सपूतों को इन संदेशो के साथ करें नमन…
जिसमें चालक और क्लीनर की मौत हो गई और दूसरा चालक गंभीर घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जेसीबी की मदद से निकलवाया। जिसमें दोनों मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल कन्नौज भेज दिया है। एक ट्रक चालक संडीला की तरफ से तो दूसरा कन्नौज की तरफ से आ रहा था।
READ MORE : झमाझम बारिश से किसान खुश, बारिश बनी फसलों का वरदान
घायल को कन्नौज अस्पताल में कराया गया भर्ती
भीषण हादसे में दो लोगों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है। जिनके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि मल्लावां थाना क्षेत्र में देर रात दो ट्रकों की भिडंत हो गई। जिसमें एक चालक और क्लीनर की मौत हो गई जबकि दूसरा चालक घायल हो गया है। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के भेज दिया और घायल को इलाज के जिला अस्पताल कन्नौज में भर्ती कराया गया है।
प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप…
हरदोई : यूपी के हरदोई से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । हरदोई के बिलग्राम इलाके में एक प्रेमी जोड़े ने नीम के पेड़ से लटककर जान दी है। जिनके शव को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तत्काल पड़ताल शुरू कर दी । पुलिस ने दोनों के शव को उतरवाकर कब्जे में लिया है। ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग और शादी में अड़चन होने पर फांसी लगाकर जान देने की चर्चा है। बताते चले कि बिलग्राम थाना क्षेत्र के जफरपुर में एक प्रेमी युगल का शव नीम के पेड़ से लटकता मिला है।
READ MORE : आप की छात्र इकाई ने निकाली सरकार की अर्थी…
ग्रामीणों ने मचाया हडकंप
जिनको खेत जा रहे लोगों ने देखा तो उनमें हड़कंप मच गया। इसकी भनक लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा होने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को उतरवाकर कब्जे में लिया है। ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग और शादी में परिजनों के रोड़ा बनने पर आत्महत्या करने की चर्चा है। फिलहाल मृतक युवक की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के कुनौली निवासी अनूप कुमार पुत्र सतीश चंद्र के रूप में हुई है, जो नोएडा के हल्दीराम फैक्ट्री में काम करता था, पिछले तीन माह से घर नहीं गया था। युवती की पहचान बिलग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी रूचि के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
READ MORE : आपसी विवाद में तलवार से हुआ हमला, युवक गंभीर रूप से घायल
एसपी ने दी मामले की ये जानकारी
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक युवक और एक युवती ने नीम के पेड़ से लटककर सुसाइड किया है। अभी तक जो जानकारी प्राप्त हुई है वो ये है कि युवक अनूप कुमार कोतवाली सिटी का रहने वाला है और नोएडा में नौकरी करता था। युवती की भी पहचान हुई है जो कि स्थानीय थाना बिलग्राम की रहने वाली है। सुसाइड के कारण और घटनाक्रम के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है और शीघ्र इस मामले का निस्तारण किया जायेगा।