Keshav Maurya Meeting With OP Rajbhar: उत्तर प्रदेश की सियासत में कुछ नया दिखने वाला है इसके कयास बहुत दिनों से लगाए जा रहे हैं.प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक बयान से यूपी की सियासत में हलचल मचा दी है.उन्होंने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर से मुलाकात की है इसके अलावा डिप्टी सीएम ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से मुलाकात कर बड़े संकेत दिए है.केशव मौर्य ने अटकलों के बीच दारा सिंह चौहान से भी अलग से मुलाकात की है।सोमवार 22 जुलाई को आजमगढ़ में सीएम योगी द्वारा बुलाई गई बैठक में सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर नहीं शामिल हुए थे इसके इतर राजभर ने केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर सियासी सरगरमी बढ़ा दी है।
Read More: ‘NDA सरकार ने अच्छा बजट पेश किया..विपक्ष जब सत्ता से बाहर रहता है,तो विरोध करता’बोले OP Rajbhar
केशव मौर्य और राजभर की मुलाकात से बढ़ी सियासी सरगर्मी
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राजभर के बीच मुलाकात करीब 3 घंटे चली दोनों के बीच हुई इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई.केशव प्रसाद मौर्य ने निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद से भी मुलाकात की.इन दोनों के बीच ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली जिसके बाद इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.केशव मौर्य ने दोनों से मुलाकात के बाद दारा सिंह चौहान से भी मुलाकात कर बातचीत की है।
यूपी बीजेपी में बड़े बदलाव की अटकलें
आपको बता दें कि,यूपी अंदरखाने में बीते कई दिनों से कुछ बड़ा परिवर्तन होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.लोकसभा चुनाव में यूपी के नतीजों से भाजपा को बड़ा झटका लगा है जिसकी समीक्षा करने के लिए पार्टी नेताओं की ओर से कई बैठकें भी की गई.बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में केशव मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया जिसके बाद इसके कई मायने निकाले जाने लगे.4 जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी की कई बैठकों से केशव मौर्य दूर रहे वहीं सीएम योगी से उनके संबंधों को लेकर खटास होने की बात कही जा रही है।
“केशव मौर्य ने अंत में BJP छोड़ने का फैसला कर लिया”
डिप्टी सीएम केशव मौर्य को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें मॉनसून ऑफर देकर तंज कसा था जिसमें उन्होंने कहा कि,100 लाओ सरकार बनाओ.इसके बाद सपा नेता आईपी सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.सपा नेता ने एक्स पर लिखा…केशव प्रसाद मौर्य अब योगी आदित्यनाथ से टक्कर लेने के लिए तैयार हो गए हैं…केशव मौर्य का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा,देखते हैं कि,वो बीजेपी छोड़ते हैं सीएम योगी हटाए जाते हैं।सपा नेता ने आगे लिखा,श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अंत में बीजेपी छोड़ने का फैसला कर ही लिया इसलिए आखिरी दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दो-दो हाथ करने के लिए उतर चुके हैं…ये देखना सबसे अहम होगा कि,विधानसभा सत्र के बाद भाजपा छोड़ते हैं या योगी आदित्यनाथ जी हटाए जाते हैं।
Read More: Rajouri आतंकी हमले में शहीद हुए Hathras के सुभाष चंद्र,15 दिन पहले ही लौटे थे ड्यूटी पर