Priyanka Gandhi on Modi Government Promises: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने 140 करोड़ भारतीय नागरिकों को बार-बार खोखले वादे देकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिराया है. प्रियंका गांधी की यह टिप्पणी उस समय आई है जब प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चुनावी वादों पर सवाल उठाए थे.
Read More: ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर Mayawati की एंट्री! BJP-सपा पर बोला हमला…कहा- ‘BSP से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे’
PM मोदी के बयान पर प्रियंका गांधी का जवाब
बताते चले कि, हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि पार्टी को अब एहसास हो रहा है कि अवास्तविक वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें पूरा करना बहुत मुश्किल है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अब प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोप सच्चाई से परे हैं और जनता को गुमराह करने का प्रयास हैं.
कांग्रेस के कामों को गिनाया
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने में कोई देरी नहीं की है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, जैसे कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश, वहां जनता की भलाई के लिए त्वरित कदम उठाए गए हैं और वादों को पूरा करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी गई है. प्रियंका गांधी ने कहा, “कांग्रेस ने जहां भी जनता से जो वादे किए, अगला चुनाव आने का इंतजार किए बिना तुरंत उसे पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए. चाहे वह कर्नाटक हो, तेलंगाना हो या हिमाचल प्रदेश, इन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें जनता का पैसा जनता की जेब में ‘गारंटियों’ के माध्यम से पहुंचा रही हैं.”
Read More: Shahrukh Khan के जन्मदिन पर फैंस को मिला ‘Fauji 2’ का तोहफा, शो का ट्रेलर हुआ जारी
बीजेपी के वादों पर उठाए सवाल
आपको बतचा दे कि, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार की कई योजनाओं पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने 100 दिनों की योजना, 2047 तक के रोडमैप के लिए 20 लाख लोगों से सुझाव लेने और हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के वादों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी के वादे झूठे साबित हो चुके हैं और जनता का इन पर से भरोसा उठ चुका है.
प्रधानमंत्री को दी सलाह
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह दते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस पर आरोप लगाने के बजाय अपने पद की गरिमा को बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सत्य का सहारा लेकर जनता के विश्वास को फिर से हासिल करने की दिशा में काम करना चाहिए.