हरदोई संवाददाता: Harsh Raj
हरदोई : हरदोई के शहाबाद इलाके में कल शाम अपने घर के बाहर बैठे किशोर पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसके आरोपी का शव अगले दिन रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला है। शव मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है।
सीएचसी में भर्ती कराया गया
शाहाबाद थाना क्षेत्र के नवीपुर में सोमवार की शाम दरवाजे पर बैठे एक किशोर पर गांव के ही 2 सगे भाइयों ने बांके से जान लेवा हमला कर दिया था। हमले में किशोर गंभीर घायल हो गया था। जिसको गम्भीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसे गंभीर अवस्था में हरदोई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां से किशोर की गम्भीर हालत को देखते हुये डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।
Read more:शहीद नगर स्थित नया सवेरा हॉस्पिटल पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम
जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है
जहां किशोर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक नवीपुर निवासी 16 वर्षीय साहिल पुत्र जाबिर शाम को मगरिब की नमाज पढ़कर अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान गांव के ही मोनू व सद्दाम पुत्र कल्लू ने उस पर बांके से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बांके के हमले से घायल किशोर चिल्लाते हुये घर के अंदर भागा तब तक आरोपियों ने उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से भाग गए। हमले के बाद दोनों आरोपी युवक ऐगवां स्टेशन की ओर भाग गये। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी कि इसी बीच एक आरोपी युवक मोनू पुत्र कल्लू का शव मंगलवार की सुबह ऐगवां स्टेशन से आगे हर्रई रेलवे क्रासिंग के बीच रेलवे लाइन पर पड़ा देखा गया।
लोगों में मच गया हड़कंप
जिसको देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की अटकलें तेज हैं। सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक हुई सनसनी खेज घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
दो पक्षों में विवाद
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि शाहाबाद थाना क्षेत्र के नवीपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दो युवकों ने एक किशोर पर बांके से हमला कर दिया। जिससे किशोर गंभीर घायल हो गया, जिसका लखनऊ में इलाज चल रहा है। इसी बीच घटना में शामिल एक आरोपी का सुबह रेलवे ट्रैक पर शव मिला है। जिसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।