Loksabha Election 2024:आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद देश में सियासी पारा चढ़ गया है.लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनैतिक दलों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के जमुई में एक जनसभा को संबोधित किया उसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के कूच बिहार पहुंचे.जहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया।पीएम मोदी ने कूच बिहार में कहा,मैं सबसे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि 2019 में मैं इसी मैदान में जनसभा करने आया था तब उन्होंने एक बड़ा मंच बीच में बनाकर मैदान छोटा कर दिया था,मैंने तब उनसे कहा था कि,जनता आपको जवाब देगी लेकिन आज उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और मैदान खुला रखा इसलिए मैं बंगाल सरकार का कोई रुकावट न करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।
मेरा भारत ही मेरा परिवार है-PM
पीएम मोदी ने सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा,ये 10 साल में जो विकास हुआ है वो सिर्फ ट्रेलर है अभी तो मुझे बहुत कुछ करना है,अभी तो हमें देश को,पश्चिम बंगाल को बहुत आगे ले जाना है…मेरे विरोधी कहते हैं मोदी का परिवार नहीं है,मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है।
Read More:ब्रज भूमि में बोले CM योगी,”रामलला विराजमान हो गए,काशी में भी हो गया अब मथुरा की बारी”
संदेशखाली का भी उठाया मुद्दा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि,बंगाल के विकास के लिए यहां भाजपा का मजबूत होना बहुत जरूरी है.भाजपा ही है जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है.पूरे देश ने देखा है,कैसे टीएमसी सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी.संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ वो टीएमसी के अत्याचार की पराकाष्ठा थी.भाजपा ने संकल्प लिया है वो संदेशखाली के दोषियों को सजा दिलवाकर ही रहेगी,उन्हें जेल में ही जिंदगी काटनी पड़ेगी।
Read More:NCP में ‘घड़ी’ सिंबल पर फिर छिड़ी जंग…सुप्रीम कोर्ट ने कहा,नहीं बदलेंगे पुराना आदेश
TMC,कांग्रेस और लेफ्ट झूठ की राजनीति करती है–PM
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा,टीएमसी,कांग्रेस और लेफ्ट की राजनीति झूठ,भ्रम और अपप्रचार पर टिकी है.इंडी गठबंधन अपने आप में झूठ और भ्रम का प्रत्यक्ष उदाहरण है,यहां टीएमसी,लेफ्ट और कांग्रेस वाले आपस में लड़ते हैं लेकिन दिल्ली में ये एक साथ रहते हैं।
Read More:हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन,लगातार तीसरी बार मिला टिकट
TMC के गुंडे आपको वोट डालने से रोकेंग–PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,ये टीएमसी के गुंडे आपको वोट देने से रोकते हैं तो पूरी हिम्मत से खड़े हो जाइए इस बार चुनाव आयोग बहुत जागरूक है.आपके एक-एक वोट की ताकत वे समझते हैं इसलिए आप निडर होकर वोट करने निकलिए।