नालंदा संवाददाता – वीरेंद्र कुमार
पिछले दो सितंबर को मजीदपुर गांव निवासी मिट्ठू पासवान को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जख्मी की बहन ने बताया है कि मिट्ठू पासवान अपने घर से मोहनी गांव अपने रिश्तेदार के यहां मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी सकरावा चिमनी के पास राकेश कुमार एवं अन्य अपराधियों के द्वारा संकरावा गांव के पास मोटरसाइकिल रोकर गोली मार दिया और छिनतई भी की।
परिजनों ने थाना पर कार्य मे कार्यवाही का आरोप…
जख्मी हालत में मिट्ठू पासवान पटना रेफर किया गया था जहां उसने इलाज के क्रम में दम तोड दिया। घटना के बाद अस्थावां थाना में राकेश कुमार के पर मामला भी दर्ज किया गया लेकिन स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने के कारण दर्जनों की संख्या में बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से मदद की गुहार लगाई। परिजनों ने थाना पर कार्य मे कार्यवाही का आरोप लगाया है।परिजनों ने बताया की घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने इस गोलीबारी की घटना में शामिल राकेश कुमार गिरफ्तार नही किया है।फिलहाल अपने ही भाई के इंसाफ के लिए दर दर भटकने को मजबूर है मृतक का परिवार
किसान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया…
रहुई ब्लॉक स्थित निजी कार्यालय में को किसान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस जागरूकता अभियान में एफ,पी,ओ से संबंधित किसानों को जानकारी दी गई एफ,पी,ओ के बारे में विशेष जानकारी देते हुए रहुई प्रखंड उप प्रमुख राकेश रंजन ने बताया कि एफ,पी,ओ एक संगठन है जिसमें किसानों को एफ,पी,ओ में जुड़ने के लिए फायदे के बारे में बताया कि जिस तरह पैक्स में किसानों को फायदा मिलता है इस तरह एफ,पी,ओ में किसानों को जोड़ने पर किसानों को खेती के लिए यंत्र व खाद्य बीज एवं सामग्री किसानों को बाजार के तुलना में सस्ते दरों पर दिया जाएगा।
एफ,पी,ओ में जुड़ने के लिए किसानों को सदस्यता शुल्क…
उन्होंने कहा कि अगर किसान एफ,पी,ओ से जुड़कर कृषि यंत्र खरीदने हैं। तो उनको जो अन्य जगह कम सब्सिडी दिया जाता है। उससे ज्यादा सब्सिडी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। एफ,पी,ओ में जुड़ने के लिए किसानों को सदस्यता शुल्क ₹1000 देना होगा और वही ₹1000 किसानों के खाता पर दे दिया जाएगा इस मौके पर उप प्रमुख राकेश रंजन अध्यक्ष राम प्रताप प्रसाद सच्चिदानंद प्रकाश सिंह का अंजली कुमारी, डीपीएम रवि कुमार, अकाउंटेड अकाउंटेड सुहाना, राजकुमार प्रसाद, ललन कुमार सिंह लोग मौजूद रहे।