Input: Richa…
आजकल लोगों को सेल्फी लेना इतना पसंद है, कि वो किसी भी जगह फोटोज और वीडियोज लेने लग जाते है। खूबसूरत और अलग बैकग्राउंड के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाना लोगों को काफी पसंद है, पर कई बार, सेल्फी लेना लोगों को मुसीबत में डाल देती है। खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने के चेक्कर में लोग अपनी जान गवां देते है।
समुंदर किनारे कपल बैठकर इंजॉय कर रहे थे…
सेल्फी के चक्कर में आए दिन कई लोगों की जान जाती रहती है, अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती है। जिसमें सेल्फी या रील्स के चक्कर में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है। मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसने सभी को हैरान कर दिया है। वीडियो में समुंदर के किनारे कपल बैठकर इंजॉय कर रहे होते है। पति और पत्नि के अलावा परिवार के अन्य लोग भी वहां पर थे। जिसमें उनकी बच्ची वीडियो बना रही होती है। जिसके बाद अचानक से बड़ी लहर आती है, और महिला उसमें बहती चली जाती है।
बेटी मम्मी मम्मी चिल्ला रही…
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, कि बेटी मम्मी मम्मी चिल्ला रही है। मगर फिर भी फोटो लेने के चक्कर में वो इतना मशगूल रहती है, कि पानी के तेज बहाव का उन्हें पता ही नहीं चलता है, और वो तेज बहाव में बह जाती है। बच्ची और पिता दोनों ही बस देखते रह जाते है। अपनी पत्नी को बचाने के लिए उन्होंने बहुत कोशिश की। लेकिन फिर भी वो वहां से फिसल गई। जिससे महिला की मौत हो गई। दूसरी तरफ महिला के पति को वहां पर मौजूद लोगों ने बचा लिया। दरअसल ये कपल अपने बच्चों के साथ वीकेंड पर गए हुए थे. हम सभी ये जानते है, कि पूरे देश में मॉनसूनी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है।
बिगड़ते हुए मौसम को देखते हुए आवाजाही बंद..
पहाड़ी इलाकों में बारिश और बिगड़ते हुए मौसम को देखते हुए आवाजाही बंद कर दी गई थी। साथ ही बैंडस्टैंड पर हाईटाइड के समय लोगों के जाने पर पाबंदी लगाई गई। वहीं मैदानी इलाकों में सड़कों पर पूरी तरह से पानी भर गया था। पानी के रोद्र रुप को देखते हुए लोगों को खतरे वाले इलाकों में सोच समझकर जाने के लिए कहा गया था।