Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जहां एक दंपत्ति ने कर्ज के तले डूबे होने के कारण अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि, दंपत्ति ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा जिसमें उन्होंने कर्ज का जिक्र किया और अपनी जीवन लीला को यहीं समाप्त कर लेने की बात कही। सहारनपुर के इस व्यापारी दंपत्ति के आत्महत्या की खबर सुनकर हर कोई चौंक गया है इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया मरने वाले दंपत्ति के 2 मासूम बच्चें हैं जिन्हें पति-पत्नी ने मरने से पहले नानी के घर पर छोड़ दिया था।
Read more: Bhagalpur News: बिहार पुलिस लाइन के 38 नंबर क्वार्टर में मचा खूनी खेल, एक साथ मिले पांच शव
कर्ज के तले दबे दंपत्ति ने किया सुसाइड
सहारनपुर में रहने वाले व्यापारी का नाम सौरभ बब्बर है और उसकी पत्नी का नाम मोना बब्बर है। सौरभ पर करीब 10 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिससे उबरने का उन्हें कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। दोनों ने सहारनपुर से हरिद्वार तक 100 किमी की दूरी बाइक से तय की थी और बाइक से हरिद्वार पहुंचे थे। हरिद्वारा पहुंचकर दंपत्ति ने अपने मोबाइल फोन से आखिरी बार सेल्फी ली और सुसाइड नोट में लिखा कि, उन्होंने लिखा, “मैं सौरभ बब्बर कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि अब बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। अंत में, मैं और मेरी पत्नी मोना बब्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। हमारी प्रॉपर्टी, दुकान और किशनपुरा वाला मकान हमारे दोनों बच्चों के लिए है।
हमने अपने बच्चों को नाना-नानी के हवाले कर दिया है। हमें किसी और पर भरोसा नहीं है। हमने लेनदारों को अत्यधिक ब्याज दिया है और अब और भुगतान नहीं कर सकते। हम जहां सुसाइड करेंगे, वहां की फोटो व्हाट्सएप पर शेयर कर देंगे। अलविदा दुनिया।” इसके बाद उस सेल्फी को उसने अपने दोस्त के नंबर पर सेंड कर दिया और इसके बाद गंगा नदी में दोनों ने साथ मे छलांग लगा दी। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने सौरभ के शव को बरामद कर लिया है जबकि उसकी पत्नी मोना के शव की तलाश अभी भी जारी है।
Read more: स्वतंत्रता दिवस पर Atishi नहीं फहरा पाएंगी तिरंगा, केजरीवाल का प्रस्ताव हुआ खारिज
हरिद्वार पहुंचकर गंगा नदी में लगाई छलांग
परिजनों के अनुसार सौरभ और मोना की शादी 18 साले पहले हुई थी और दोनों के दो बच्चे हैं। दंपत्ति की एक 12 साल की बेटी और एक 7 साल का बेटा है जो पैरों से दिव्यांग है। सौरभ सहारनपुर में किशनपुरा मार्केट में ज्वैलरी का काम करता था और इसके साथ ही वो कमेटी भी चलाता था। परिजनों के मुताबिक सौरभ अपने व्यापार के साथ ही इस बीच करीब 5 कमेटियां चला रहा था एक कमेटी में 200 मेंबर थे और एक मेंबर की किस्त 2 हजार रुपये थी। सौरभ ने आत्महत्या करते वक्त सुसाइड नोट में लिखा कि ,वो कर्ज में डूबा हुआ है और ब्याज दे-देकर परेशान हो गए हैं इससे ज्यादा अब और ब्याज नहीं दिया जाएगा इसलिए दोनों मौत को गले लगाने जा रहे हैं। सौरभ ने आगे लिखा कि,जहां से भी आत्महत्या करेंगे हम वहां से सेल्फी भेज देंगे।
Read more: Rohini Acharya का PM मोदी पर तगड़ा हमला, दरभंगा एम्स और पूर्णिया एयरपोर्ट के मुद्दे पर सवाल
दोनों मासूमों के सिर से उठा मां-बाप का साया
आपको बता दें कि,दंपत्ति के सुसाइड करने की खबर पर दोनों के परिवारों में हंगामा मच गया। दोनों बच्चों का अपने माता-पिता के जाने की वजह से रो-रोकर बुरा हाल है। सौरभ और मोना बब्बर के इस कदम से पूरा परिवार में शोक में डूबा हुआ है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कर्ज के बोझ से तंग आकर इस दंपति ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सौरभ के सुसाइड नोट को भी जांच का हिस्सा बना रही है।