JioBook नाम से जियो अपना देश का सबसे सस्ता लैपटॉप लांच करने जा रहा है । इस लैपटॉप को जियो आम लोगों के लिए आज लांच करने जा रही है । जियो ने इस लैपटॉप का टीजर भी अमेजन पर जारी किया है।
JioBook 2023: यदि आप भी काफी समय से लैपटॉप लेने का सोच रहे लेकिन बजट नहीं बन रहा तो ये खबर आपके बहुत काम आने वाली है, क्योकि आज देश का सबसे सस्ता लैपटॉप लांच होने जा रहा है । आपको बता दें कि, साल 2022 में दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस जियो ने अपना पहला लैपटॉप पेश किया था । इसका नाम JioBook रखा गया था और अब इसी लैपटॉप को जियो आम लोगों के लिए आज लांच करने जा रही है । जियो ने इस लैपटॉप का टीजर भी अमेजन पर जारी किया है। तो आइए जाते है क्या है JioBook की चौंका देने वाली कीमत और किन खुबियों से है भरपूर…..
READ MORE : WhatsApp ने लॉच किया शॉर्ट वीडियो का फीचर…
दो कलर में मिलेगा JioBook
अमेजन पर जारी किये गये टीजर के अनुसार , JioBook अपने पहले मॉडल की जैसा ही है। इस लैपटॉप के दो कलर जारी किए गये जिनमें एक ब्लू होगा और दूसरा डिजाइन कॉम्पैक्ट कलर में जारी किया जाएगा । इसके साथ टीजर में यह भी दावा किया जा रहा है JioBook की डिवाइज को सभी यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ।
4G कनेक्टिविटी से है लैस
इस JioBook में आपको 4G कनेक्टिविटी मिलने वाली है और इसके साथ ही ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी मिलेगा। इसके साथ ही इस लैपटॉप पर आप एचडी वीडियो देख पाएंगे । इस लैपटॉप का वजन 990 ग्राम और बैटरी 24 घंटे चलने वाली रहेगी । इसके साथ ही आप इस लैपटॉप को अमेजन से खरीद पाएंगे।
2022 के JioBook इसलिए है अलग
आपको बता दें कि बीते साल लांच हुए JioBook में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया था । इस लैपटॉप में यह प्रोसेसर इससे पहले कई स्मार्टफोन में भी देखने को मिला है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU मिलता है।
READ MORE : फेसबुक बना दुनिया का सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म, जानें इतिहास…
JioBook में मिलेगी 11.6 इंच की डिस्प्ले
JioBook की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.0GHz होने वाली है। इसके साथ ही JioBook में आपको 11.6 इंच की डिस्प्ले के साथ ही 13 घंटे की लाइफ वाली बैटरी भी मिलने वाली है। इसके अलावा JioBook में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की eMMC स्टोरेज है जिसे 128 जीबी बढा दिया गया है ।